ETV Bharat / state

गिरिडीह: जेलर पर फायरिंग के बाद गैंगस्टर अमन साहू सिमडेगा जेल शिफ्ट

author img

By

Published : Jul 23, 2022, 10:07 PM IST

गिरिडीह केंद्रीय कारा से अपराधी अमन साहू को सिमड़ेगा जेल शिफ्ट कर दिया गया है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गिरिडीह केंद्रीय कारा से अमन को सिमडेगा ले जाया गया.

Aman Sahu was shifted from Giridih Central Jail to Simdega Jail
Aman Sahu was shifted from Giridih Central Jail to Simdega Jail

गिरिडीह: केंद्रीय कारा में बंद गैंगस्टर अमन साहू को सिमडेगा जेल शिफ्ट कर दिया गया है. शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अमन को गिरिडीह केंद्रीय कारा से सिमडेगा जेल ले जाया गया. अमन को सिमडेगा ले जाने की पूरी प्रक्रिया काफी गुप्त तरीके से की गई.

ये भी पढ़ें- गैंगस्टर अमन साहू के गुर्गों ने जेलर की गाड़ी पर चलाई थी गोली! पुलिस की छापेमारी जारी

जेलर पर फायरिंग के बाद हटाया गया अमन को: यहां बता दें कि 20 जुलाई को गिरिडीह केंद्रीय कारा के जेलर प्रमोद कुमार पर अपराधियों द्वारा फायरिंग की गई थी. फायरिंग उस वक्त की गई जब प्रमोद कारा से गिरिडीह कोर्ट जा रहे थे. रास्ते में जेलर प्रमोद के वाहन पर तीन गोली चलायी गई. इस फायरिंग में अमन के गुर्गे के हाथ होने की संभावना है. इस मामले में पुलिस दो अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. फायरिंग के बाद यह बात भी सामने आया था कि अमन के गुर्गे जेल अधीक्षक अनिमेश चौधरी को धमकी दे चुके थे. इस फायरिंग की घटना के बाद गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने जेल आईजी को पत्र लिखकर अमन को गिरिडीह से दूसरे जेल शिफ्ट करने की अनुशंसा की थी.

डीसी के अनुशंसा के बाद जेल आईजी मनोज कुमार ने शुक्रवार को ही अमन साहू को सिमडेगा जेल में शिफ्ट करने का आदेश जारी किया था. इधर जेलर पर हुए फायरिंग की घटना के बाद गिरिडीह केंद्रीय कारा से बंदियों को लेकर अदालत आने व जाने वाले कैदी वाहन की भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. गिरिडीह में पूर्व में कैदी वाहन पर भी नक्सलियों द्वारा हमला किया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.