ETV Bharat / state

गिरिडीह में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने फहराया तिरंगा, कहा- सभी वादों पर खरा उतर रही है हेमंत सरकार

author img

By

Published : Jan 26, 2022, 12:56 PM IST

गणतंत्र दिवस समारोह गिरिडीह में धूमधाम से मनाया गया. जिला का प्रमूख कार्यक्रम गिरिडीह स्टेडियम में हुआ, जहां कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने झंडा फहराया. इस दौरान कृषि मंत्री ने सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी.

Agriculture Minister Badal Patralekh
गिरिडीह में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने फहराया तिरंगा

गिरिडीहः गणतंत्र दिवस समारोह का धूमधाम से आयोजन किया गया. जहां राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने झंडोतोलन किया. इस अवसर पर गिरिडीह के सदर विधायक सुदिव्य कुमार, गांडेय विधायक डॉ. सरफराज अहमद, डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी अमित रेणू मौजूद रहे.

यह भी पढ़ेंःRepublic Day Celebration 2022: रांची में राज्यपाल ने किया ध्वजारोहण, सरकार की उपलब्धियां गिनाईं-सस्ते पेट्रोल का भी जिक्र

कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अपने हर वादों पर अमल कर रही हैं. गरीबों और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक योजनाएं पहुंचे. इसपर हेमंत सरकार की पूरी टीम लगी हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार पहली बार लोगों के अधिकार के लिए द्वार-द्वार पहुंची. इतना ही नहीं, सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान जो आवेदन मिले उसकी रिसीविंग आवेदकों को दी गई. उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ हर जरूरतमंद को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जो वादा किया, वह पूरा किया है. उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों से जो वादा किया गया, उसे भी मंत्री जगरनाथ महतो ने पूरा किया.

झंडोत्तोलन समारोह के दौरान विभिन्न विभागों ने झांकी निकाली. अग्निशमन विभाग की झांकी ने लोगों को सबसे ज्यादा आकर्षित किया. समारोह में कोरोना वैक्सीनेशन में बेहतर कार्य करने वाली प्रतिमा कुमारी समेत विभिन्न लोगों को सम्मानित किया गया. इसके साथ ही जिले के विभिन्न स्थानों पर झंडोतोलन कार्यक्रम आयोजन किया गया. समाहरणालय में डीसी राहुल कुमार सिन्हा, पुलिस लाइन में एसपी अमित रेणू, जेएमएम कार्यालय में विधायक सुदिव्य कुमार, झारखंड पुलिस एसोशिएशन में अध्यक्ष रामनारायण चौधरी, गिरिडीह कोलियरी परियोजना पदाधिकारी कार्यालय में पीओ एसके सिंह, आरसीएमएस कार्यालय में एनपी सिंह, मुफस्सिल थाना में विनय राम, बिरनी थाना में शर्मानंद सिंह, बेंगाबाद थाना ने कमलेश पासवान के अलावा विभिन्न सरकारी और गैरसरकारी संस्थाओं में झंडोत्तोलन किया गया. गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. शहरी इलाके के अलावा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस अलर्ट पर थी.

देखें वीडियो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.