ETV Bharat / state

Giridih Crime News: फैक्ट्री में काम देने के नाम पर मजदूर से अप्राकृतिक यौनाचार, आरोपी ठेकेदार गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 25, 2023, 7:38 AM IST

Updated : Apr 25, 2023, 7:54 AM IST

गिरिडीह में अप्राकृतिक यौनाचार का मामला सामने आया है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र का एक मजदूर नौकरी दिलाने के नाम पर अप्राकृतिक यौनाचार का शिकार हुआ है. पुलिस ने आरोपी ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया है.

Accused arrested for unnatural sex with worker in Giridih
डिजाइन इमेज

गिरिडीहः फैक्ट्री में काम दिलवाने के नाम पर एक मजदूर अप्राकृतिक यौनाचार का शिकार हुआ है. पीड़ित मजदूर की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी एक फैक्ट्री में मजदूर उपलब्ध कराने का ठेकेदार है.

इसे भी पढ़ें- दुमका में पहाड़िया समुदाय के नाबालिग छात्र के साथ अप्राकृतिक यौनाचार, आरोपी गिरफ्तार

गिरिडीह में मजदूर से अप्राकृतिक यौनाचार की घटना को लेकर बताया जाता है कि धनबाद जिले के एक 21 वर्षीय मजदूर पूर्व में लौह फैक्ट्री में काम करता था. कुछ दिनों पूर्व उसका काम छूट गया. काम की तलाश में वह गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महतोडीह में रहने वाले ओडिशा के ठेकेदार रमेश कुमार के पास गया. पीड़ित के अनुसार रमेश ने उसे काम देने का भरोसा दिया और रात में उसे महतोडीह स्थित अपने घर पर बुलाया. यहां पर उसे काम का सपना दिखाकर पहले शराब पिलायी, इसके बाद उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया और रातभर उसका शोषण किया गया. दूसरे दिन सुबह में वह किसी तरह ठेकेदार के चंगुल से निकलने में कामयाब रहा और सीधा थाना पहुंचा.

तुरंत हुई गिरफ्तारीः दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह और थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने तुरंत ही पुलिस पदाधिकारी को भेजा और आरोपी को गिरफ्तार किया गया. दूसरी तरफ सोमवार की रात को दोनों का मेडिकल चेकअप करवाया गया. मंगलवार को पीड़ित का बयान न्यायालय में दर्ज करवाया जाएगा.

पीड़ित का रो-रोकर बुरा हालः इस घटना के बाद थाना पहुंचे पीड़ित का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है. पीड़ित बार बार कहता कि उसके साथ बहुत ही गलत हुआ है. पीड़ित यह भी कहता कि उसने तो काम मांगा था काम नहीं देना था तो उसे बोल देता. इस मामले को लेकर पुलिस पदाधिकारियों का कहना है कि इसमें आगे की कार्रवाई चल रही है.

Last Updated : Apr 25, 2023, 7:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.