ETV Bharat / state

गढ़वा में मुहर्रम के दौरान टला बड़ा हादसा, हाइटेंशन तार की चपेट में आया ताजिया, तीन झुलसे

author img

By

Published : Jul 29, 2023, 9:35 PM IST

high tension wire during Muharram in Garhwa
high tension wire during Muharram in Garhwa

बोकारो के बाद गढ़वा में ही मुहर्रम के दौरान निकाले गए जुलस में ताजिया हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया है. इस हादसे में तीन लोग झुलस गए हैं.

गढ़वा: श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के सरहसताल गांव में शानिवार की शाम मुहर्रम के दौरान निकाले जाने वाला ताजिया हाइटेंशन तार से सट गया. जिसकी चपेट में आने से 3 लोग झुलस गए. इस हादसे में ताजिया जल गया है. सभी जख्मी को श्री बंशीधर नगर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टरों ने सभी की हालत खतरे से बाहर बताया है.

ये भी पढ़ें: मुहर्रम का जुलूस मातम में तब्दील, क्यों नहीं काटी गई थी बिजली, चार नौजवानों की मौत के लिए जिम्मेदार कौन?

दरअसल मुहर्रम के अवसर पर इलाके में ताजिया निकाला गया था. इलाके के ठकरिया गांव से ताजिया वापस लौट रहा था, इसी क्रम में ताजिया का गुम्बज सरहसताल गांव के उपर से गुजरे 1.32 लाख वोल्टेज के तार के संपर्क में गया. हाईटेंशन तार की चपेट में आने से ताजिया पूरी तरह से जल गया, जबकि इसकी चपेट में आने से तीन लोग झुलस गए. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

ग्रामीणों ने तीनों जख्मी लोगों को श्री बंशीधर नगर अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ प्रमोद कुमार केसरी, थाना प्रभारी, बीडीओ सरवन राम, सीओ अरुण कुमार मुंडा समेत बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे रहे और मामले की जांच की. प्रशासनिक निगरानी में सभी का अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज करवाया गया है. इससे पहले बोकारो में मुहर्रम के जुलूस के दौरान हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आने से चार लोगों की मौत हुई थी. घटना के बाद मुहर्रम के रूट पर बिजली को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.