ETV Bharat / state

गढ़वा: रमना में शुरू हुआ त्रिवेणी लिंक एक्सप्रेस का ठहराव, सांसद बीडी राम ने झंडा दिखा कर किया रवाना

author img

By

Published : Mar 6, 2019, 4:44 PM IST

रमना रेलवे स्टेशन पर त्रिवेणी लिंक एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो गया. रमना स्टेशन पर सांसद बीडी राम ने झंडा दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. इस दौरान लोगों ने स्टेशन पर इकट्ठा होकर इस पल का स्वागत किया और सांसद बीडी राम को धन्यवाद दिया.

जानकारी देते सांसद बीडी राम

गढ़वा: जिले के रमना रेलवे स्टेशन पर त्रिवेणी लिंक एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो गया. रमना स्टेशन पर सांसद बीडी राम ने झंडा दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. अब खासकर रात में ट्रेन पकड़ने के दौरान यात्रियों को नक्सलियों का डर नहीं होगा.

बता दें कि गढ़वा जिला मुख्यालय और श्री वंशीधर रेलवे स्टेशन के मध्य में रमना प्रखंड मुख्यालय स्थित है. रमना रेलवे स्टेशन से विशुनपुरा, डंडई, धुरकी प्रखंड के लोग ट्रेन की सवारी करते हैं. स्थानीय लोगों ने रमना में इस ट्रेन की ठहराव के लिए केंद्र सरकार और रेलवे को कई पत्र लिखा था और आंदोलन भी किया था. वहीं, पलामू का सांसद बनने के बाद बीडी राम ने ग्रामीणों को इसका आश्वासन दिया था. साथ ही लोगों ने स्टेशन पर इकट्ठा होकर इस पल का स्वागत किया और सांसद बीडी राम को धन्यवाद दिया.

जानकारी देते सांसद बीडी राम

सांसद बीडी राम ने कहा कि उन्होंने इस काम को पूरा कराने के लिये कई बार केंद्रीय रेलवे मंत्री से मुलाकात की थी. संसद के अंतिम सत्र के दौरान उन्होंने इस काम को पूरा कराने का संकल्प लिया था. जिसके बाद रमना रेलवे स्टेशन पर त्रिवेणी लिंक एक्सप्रेस के ठहराव की अधिसूचना जारी की गई.

Intro:गढ़वा। वर्षों से चला आ रहा आंदोलन और सांसद बीडी राम का प्रयास बुधवार को सफलीभूत हो गया। इस प्रयास के बाद गढ़वा जिले के रमना रेलवे स्टेशन पर त्रिवेणी लिंक एक्सप्रेस का ठवराव शुरू हो गया। रमना स्टेशन पर सांसद बीडी राम ने झंडी दिखाकर ट्रैन को रवाना किया। अब खासकर रात्रि में ट्रेन पकड़ने के दौरान नक्सलियों सहित किसी तरह का भय नहीं होगा।


Body:बता दूं कि गढ़वा जिला मुख्यालय और श्री वंशीधर रेलवे स्टेशन के मध्य में रमना प्रखण्ड मुख्यालय स्थित है। रमना रेलवे स्टेशन से रमना, विशुनपुरा, डंडई, धुरकी प्रखण्ड के लोग ट्रैन की सवारी करते हैं। लातेहार जिले के बरवाडीह जंक्शन से पलामू और गढ़वा जिले से होते हुए उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद तक संचालित त्रिवेणी लिंक एक्सप्रेस से यात्रा के लिए उक्त प्रखण्ड के लोगों को काफी कठिनाइयों के बीच गढ़वा अथवा श्री वंशीधर रेलवे स्टेशन जाना पड़ता था। स्थानीय लोगों ने रमना में इस ट्रेन की ठहराव के लिए केंद्र सरकार और रेलवे को कई पत्र लिखा था और आंदोलन भी किया था। पलामू का सांसद बनने के बाद बीडी राम ने ग्रामीणों को इसका आश्वासन दिया था। बुधवार को सौकड़ों लोग स्टेशन पर इकट्ठा होकर इस पल का स्वागत किया और सांसद बीडी राम को धन्यवाद दिया।


Conclusion:सांसद बीडी राम ने कहा कि उन्होंने इस कार्य को पूरा कराने के लिये कई बार केंद्रीय रेलवे मंत्री से मुलाकात की थी। संसद के अंतिम सत्र के दौरान उन्होंने इस कार्य को पूरा कराने का संकल्प ले लिया था। संभव नहीं होते हुए भी सरकार ने उनकी बात मान ली और रमना रेलवे स्टेशन पर त्रिवेणी लिंक एक्सप्रेस के ठहराव की अधिसूचना जारी कर दी।
विजुअल- झंडी दिखाते सांसद एवं अन्य
विजुअल-मंचासीन
बाइट-सांसद बीडी राम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.