ETV Bharat / state

नक्सली प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे पलामू के DIG, जनजाति के लोगों को बांटा कंबल

author img

By

Published : Dec 14, 2020, 10:16 PM IST

गढ़वा के भंडरिया थाना क्षेत्र में पलामू के डीआईजी ने उग्रवाद प्रभावित आदिम जनजाति के लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. साथ ही डीआईजी ने उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होने देने की बात कही.

Palamu DIG distributed blanket to people of tribe in garhwa
पलामू के डीआईजी ने गढ़वा के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में किया कंबल का वितरण

गढ़वाः जिले में पलामू के डीआईजी आरके लकड़ा ने उग्रवाद प्रभावित भंडरिया थाना क्षेत्र के पुनर्वासित आदिम जनजाति के लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. इस दौरान डीआईजी ने आदिम जनजाति के लोगों से मुलाकात की और उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होने देने की बात कही.

दूसरे गांव में किया गया शिफ्ट

बता दें कि गढ़वा, लातेहार और छतीसगढ़ की सीमा पर बूढ़ा पहाड़ स्थित है. यहां माओवादी नक्सलियों का कब्जा रहा है. इस पहाड़ पर रह रहे आदिम जनजाति ब्रिजिया को जब नक्सली जनजातियों को परेशान करने लगे और उनके बच्चों को जबरन नक्सली कार्यो से जोड़ने लगे, तब पुलिस ने बूढ़ा पहाड़ पर ऑपरेशन शुरू किया और पहाड़ पर रह रहे आदिम जनजातियों को दूसरे गांव में शिफ्ट कर दिया.

यह भी पढ़ें. आंदोलन का 19वां दिन : दिल्ली बॉर्डर पर भूख हड़ताल पर बैठे 40 किसान नेता

जनजाति के लोगों को बांटा कंबल

डीआईजी आरके लकड़ा और एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पुनर्वासित आदिम जनजाति के लोगों को कंबल प्रदान किया. इस दौरान डीआईजी ने उनकी अन्य समस्याएं भी सुनी और उसके निराकरण की बात कहीं. उन्होंने कहा कि पुलिस उनके सहयोग के लिए समय तैयार रहेगी. उन्हें नक्सलियों की साये से पूरी तरह बचाया जाएगा और उनके बच्चों को आदर्श नागरिक बनाया जाएगा. इसके लिए पूर्व से ही प्रयास किया जा रहा है.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.