ETV Bharat / state

कॉलेज की वेबसाइट पर हैकरों ने डाला अश्लील वीडियो, निजी कंपनी ने तैयार की है वेबसाइट

author img

By

Published : Jan 6, 2023, 7:10 PM IST

गढ़वा एसएसजेएन कॉलेज की वेबसाइट पर अश्लील वीडियो अपलोड (Porn videos on college website) करने का मामला सामने आया है. छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन से इसकी शिकायत की है. कॉलेज के प्रिंसिपल धर्मचंद अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को एफआईआर दर्ज करवाएंगे.

Obscene video on website of SSJN College Garhwa
नीलाम्बर पीताम्बर यूनिवर्सिटी

पलामू: नीलाम्बर पीताम्बर यूनिवर्सिटी से संबंधित एसएसजेएन कॉलेज की वेबसाइट पर अश्लील वीडियो डाला गया (Porn videos on college website) है. एसएसजेएन कॉलेज गढ़वा में संचालित हो रहा है और एनपीयू से संबंधित है. कॉलेज की वेबसाइट पर शुक्रवार को अश्लील वीडियो अपलोड किया गया है.

शुक्रवार को छात्रों ने कॉलेज के कार्यो के लिए वेबसाइट को खोला था. इसी क्रम में देखा गया कि कॉलेज की वेबसाइट पर कई अश्लील वीडियो अपलोड किया गया है. जिसके बाद छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन को इसकी जानकारी दी. कॉलेज (SSJN College Garhwa) के प्रिंसिपल धर्मचंद अग्रवाल ने बताया कि कॉलेज की वेबसाइट हैक हुई है. मामले को लेकर शनिवार को कॉलेज प्रबंधन एफआईआर दर्ज करवाएंगे. फिलहाल साइबर क्राइम के नेशनल पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई गई है. 24 घंटे के अंदर वेबसाइट को लॉक कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि वेबसाइट का यूजर नेम पासवर्ड कॉलेज के पास है. वेबसाइट बनाने वाली कंपनी के पास भी इसके यूजर पासवर्ड हैं.


काफी दिनों तक वेबसाइट का सारा कुछ कंपनी के पास था और कॉलेज के साथ शेयर नहीं किया गया था. उन्होंने बताया कि अप्रैल महीने में पदभार ग्रहण किया है, वेबसाइट को डालटनगंज की कंपनी ने तैयार किया है. इधर मामले में छात्र संगठनों ने कॉलेज की वेबसाइट पर अश्लील वीडियो अपलोड होने के बाद नारागजी जाहिर की है. छात्रों ने मामले में यूनिवर्सिटी से कार्रवाई का आग्रह किया है.


छात्रों ने कहा है कि मामले में कार्रवाई नहीं होने पर वे आंदोलन करेंगे. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी बयान जारी किया है. विद्यार्थी परिषद ने कहा कि कॉलेज की वेबसाइट पर अश्लील वीडियो अपलोड हो गया और प्रबंधन को इसकी चिंता नहीं है और पूरी तरह से सुस्त है. कॉलेज की गरिमा धूमिल हुई है. यूनिवर्सिटी और कॉलेज प्रबंधन को मामले में कड़े कदम उठाने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.