ETV Bharat / state

गढ़वा के सदर अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा शुरू, मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया उद्घाटन

author img

By

Published : May 16, 2021, 5:49 PM IST

गढ़वा के सदर अस्पताल में मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने दो डायलिसिस का उद्घाटन किया. सदर अस्पताल को 6 डायलिसिस उपलब्ध कराया गया था, जो महीनों से बंद पड़ा था. अस्पताल में शेष 4 डायलिसिस आवश्यकता के अनुसार शुरू किए जाएंगे.

minister mithilesh thakur inaugurate dialysis at sadar hospital garhwa
डायलिसिस का उद्घाटन

गढ़वा: जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा शुरू कर दी गई है. रविवार को मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने दो डायलिसिस का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल को सर्व सुविधायुक्त बनाया जाएगा, इस दिशा में तेजी से कार्य हो रहा है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढे़ं: रांची में कोरोना से दो साल के बच्चे की मौत, अस्पताल में शव को छोड़ मां हुई फरार



सदर अस्पताल को 6 डायलिसिस उपलब्ध कराया गया था, जो महीनों से बंद पड़ा था. स्थानीय विधायक सह झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के प्रयास से दो डायलिसिस को चालू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. शेष 4 डायलिसिस आवश्यकता के अनुसार शुरू किए जाएंगे.



बीपीएल धारियों की फ्री मिलेगी सुविधा
डायलिसिस की सुविधा के लिए आम आदमी को 12 सौ रुपये देने होंगे. जबकि बीपीएल और गरीब लोगों को इसकी सेवा मुफ्त में मिलेगी. निजी अस्पतालों में डायलिसिस की सुविधा के लिए कमसे कम तीन हजार रुपये खर्च करने पड़ते हैं.

इसे भी पढे़ं: स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन सजग दिखे राजधानी वासी, चौक-चौराहे पर पुलिस का चेकिंग अभियान जारी



मंत्री ने किया निरीक्षण
मंत्री ने रविवार को डायलिसिस के साथ-साथ कोविड टीकाकरण केंद्र का भी उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया. उन्होंने ऑक्सीजन की अनवरत आपूर्ति के लिए 30 केवीए का डीजल जेनरेटर भी सदर अस्पताल को डोनेट किया. मंत्री ने कहा कि गढ़वा सदर अस्पताल को सही मायने में जीवनदायी अस्पताल बनाया जा रहा है, सारी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है, अस्पताल भवन का जीर्णोद्धार किया जाएगा, तीन करोड़ रुपए खर्च कर अस्पताल को हाईटेक बनाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.