ETV Bharat / state

झारखंड का दूसरा सबसे बड़ा कोरोना पॉजिटिव जिला बना गढ़वा, यहां मिले 23 मरीज

author img

By

Published : May 9, 2020, 6:14 PM IST

Updated : May 9, 2020, 7:29 PM IST

सूरत से स्पेशल बस से 51 श्रमिक गढ़वा लौटे थे. उस बस से आये सभी लोगों का स्वैब सैंपल लिया गया था. जिसकी रिपोर्ट जिले को शुक्रवार को रात्रि 11.30 बजे प्राप्त हुई थी. जिसमें 20 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इस तरह सूरत से आये अन्य 107 श्रमिक अभी भी क्वॉरेंटाइन में हैं. जिनकी जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

23 corona positive patients in Garhwa
गढ़वा में मिले 23 कोरोना मरीज

गढ़वाः जिले में एक साथ 20 कोरोना संक्रमितों की पहचान होने पर गढ़वा झारखंड का दूसरा सबसे बड़ा कोरोना प्रभावित जिला बन गया है. कुल मिलाकर जिले में अबतक 23 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें तीन स्वस्थ्य हो चुके हैं. यदि इस तरह से जिले में कोरोना प्रभावितों की संख्या बढ़ती तो इसकी पहचान हॉट स्पॉट और रेड जोन के रूप में होने लगेगी.

देखें पूरी खबर
गुजरात के रेड जोन से आये थे 51 श्रमिक, 20 मिले पॉजिटिव5 मई को गुजरात के रेड जोन सूरत से स्पेशल बस से 51 श्रमिक गढ़वा लौटे थे. उस बस से आये सभी लोगों का स्वैब सैंपल लिया गया था. जिसकी रिपोर्ट जिले को शुक्रवार को रात्रि 11.30 बजे प्राप्त हुई थी. जिसमें 20 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए.


एसडीओ की सूझबूझ से संक्रमित होने से बचे सैकड़ों लोग
अमूनन यह देखा जा रहा है कि बाहर से घर लौट रहे श्रमिकों का थर्मल स्कैनिंग के बाद होम क्वॉरेंटाइन में भेज दिया जा रहा है, लेकिन सूरत से विशेष बस से गढ़वा पहुंचे श्रमिकों को एसडीओ कमलेश्वर नारायण ने नगर उंटारी में ही रोक लिया. उनके थर्मल स्कैनिंग कराया. सभी का स्वैब सैंपल कलेक्ट कराया और उन्हें निर्माणाधीन जेल में बनाये गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा. 8 मई के रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन के होश उड़ गए. यदि इन्हें होम क्वॉरेंटाइन में भेज दिया गया होता, तो इतने दिनों में ये सैकड़ों में कोरोना बांट दिए होते और वे सैकड़ों हजारों कोरोना पॉजिटिव को जन्म दे देते.

ये भी पढ़ें- ग्रीन जोन की राह पर धनबाद जिला, पूर्व में मिले 2 कोरोना मरीज घर लौटे

अभी भी कवारेंटाइन सेंटर में मौजूद हैं सूरत से आये 107 श्रमिक
6 मई को सूरत से 53 मजदूरों को लेकर फिर एक बस नगर उंटारी पहुंची थी. उन सभी श्रमिकों का भी स्वैब सैंपल जांच के लिए रांची भेजा गया है. रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा. तब तक उन्हें क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. इसी तरह 7 मई को भीन सूरत से एक बस में सवार होकर 54 मजदूर गढ़वा पहुंचे. उन्हें भी एसडीओ कमलेश्वर नारायण ने क्वॉरेंटाइन में भेज दिया. उनका भी सैंपल जांच के लिए लिया गया है. इस तरह सूरत से आये अन्य 107 श्रमिक अभी भी क्वॉरेंटाइन में हैं. जिनकी जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

सभी कोरोना पॉजिटिव को भेज गया कोविड हॉस्पिटल
डीसी हर्ष मंगला ने कहा कि सभी कोरोना पॉजिटिव 20 लोगों को कोविड हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है. इनमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं पाया गया था. उम्मीद है ये सब भी जल्द ही स्वतः ठीक हो जाएंगे. उनका इलाज शुरू कर दिया गया है.

Last Updated : May 9, 2020, 7:29 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.