गढ़वा में ऑनर किलिंग: बेटी के प्रेम संबंध से पिता था नाराज, गोली मार कर दी हत्या

गढ़वा में ऑनर किलिंग: बेटी के प्रेम संबंध से पिता था नाराज, गोली मार कर दी हत्या
Father killed daughter in Garhwa. गढ़वा में ऑनर किलिंग का एक मामला सामने आया है. पिता ने गोली मारकर अपनी बेटी की हत्या कर दी है. बेटी के प्रेम संबंध से पिता नाराज था.
गढ़वा: बेटी के प्रेम संबंधों से पिता नाराज था. दरअसल, बेटी छठ के दौरान अपनी प्रेमी से मुलाकात कर रही थी इसी क्रम में पिता ने देख लिया था. प्रेमी के साथ देखे जाने के बाद पिता ने अपनी बेटी की पिटाई की थी. पिटाई के अगले दिन बेटी का शव बरामद हुआ. बेटी की गोली मारकर हत्या की गई थी.
पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोप में पिता को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है. पूरी घटना गढ़वा के चिनिया थाना क्षेत्र के नगारी गांव की है. मृतक नाबालिग नौवीं क्लास की छात्रा थी और उसका गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम संबंध था. छठ के दिन नाबालिग पुष्पा अपनी प्रेमी से मुलाकात कर रही थी इसी क्रम में पिता ने देख लिया था.
गढ़वा में सोमवार की सुबह अर्घ्य के बाद पिता ने अपनी बेटी से पूछताछ की. प्रेमी के साथ देखे जाने पर पिटाई की थी. पुलिस के अनुसार पूछताछ के बाद पिता ने घर में रखे देसी पिस्टल से बेटी को गोली मार दी. घटना के करीब दो घंटे बाद स्थानीय ग्रामीणों को जानकारी हुई जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
रंका एसडीपीओ संतोष कुमार के अनुसार प्रेम प्रसंग में इस घटना को अंजाम दिया गया है. घटना के बाद आरोपी पिता संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. उन्होंने बताया कि पिता ने घटना के बारे में पुलिस को विस्तार से जानकारी दी है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
