ETV Bharat / state

चुनावी सभा के दौरान बरसे रघुवर, कहा- भ्रष्ट और चोर हैं विपक्षी नेता

author img

By

Published : Apr 19, 2019, 10:26 PM IST

2019 का लोकसभा चुनाव का 2 फेज का मतदान खत्म हो चुका है चौथे फेज 28 अप्रैल से झारखंड में चुनाव शुरु हो जाएगा. जिसको लेकर झारखंड के नेताओं का चुनाव प्रचार उफान पर है. इसी दौरान सीएम रघुवर दास ने पलामू लोकसभा क्षेत्र के गढ़वा में चुनावी सभा में विपक्षी नेताओं पर जमकर प्रहार किया.

चुनावी सभा के दौरान बरसे रघुवर, कहा- भ्रष्ट और चोर हैं विपक्षी नेता

गढ़वा: शुक्रवार को झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास जिले के श्रीवंशीधर नगर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए विपक्षी नेताओं को भ्रष्ट और चोर की उपमा दी. उन्होंने कहा कि तिहाड़ और होटवार जेल जाने के डर से विपक्षी नेताओं ने गठबंधन बना लिया है. चाहे जो भी कर लें, मोदी सरकार में वे बचने वाले नहीं हैं.

सीएम ने कहा - चोर और भ्रष्ट हैं विपक्षी नेता

मौका था पलामू लोकसभा क्षेत्र में चुनावी प्रचार का, मुख्यमंत्री ने बीजेपी प्रत्याशी वीडी राम के लिए प्रचार करने के दौरान विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि झामुमो ने 1993 में झारखण्ड के अस्तित्व को बेचने का कलंक किया है. राजद को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि झारखंड में लालटेन बुझ गया है. अब यहां की जनता लालटेन युग में नहीं जाएगी.

साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर खानदान की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि वे केवल एक ही खानदान से प्रधानमंत्री बनना चाहते है. कांग्रेस का संचालन भी एक ही खानदान कर रहा है. इस दौरान सीएम ने कहा कि केन्द्र और झारखण्ड में डबल इंजन की सरकार चल रही है.

उन्होंने बीजेपी सरकार के 5 सालों का हिसाब देते हुए कहा कि अबतक 32 करोड़ गरीबों ने जनधन के तहत खाता खुलवाये और झारखण्ड के 38 हजार किसानों के खातों में पैसे डाले गए. प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, 108 एम्बुलेंस जैसी दर्जनों योजनाएं सीधे गरीबों के द्वार तक पहुंची है. उन्होंने नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने, देश में समग्र विकास, देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा के लिए बीजेपी को वोट देने की अपील की.

Intro:गढ़वा। सीएम रघुवर दास गढ़वा जिले के श्री वंशीधर नगर में चुनावी सभा में विपक्षी नेताओं को भृष्ट और चोर की उपमा दी। कहा कि तिहाड़ और होटवार जेल में जाने से भयभीत होकर वे गठबंधन बनाये हैं। चाहे जो भी कर लें मोदी सरकार में वे बचने वाले नहीं हैं।


Body:पलामू लोस के भाजपा प्रत्याशी बीडी राम के पक्ष में प्रचार करते हुए विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। कहा कि झामुमो ने 1993 में झारखण्ड के अस्तित्व को बेचने का कलंक किया है। राजद को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि झारखंड में लालटेन बुझ गया है। अब यहां की जनता लालटेन युग में नहीं जाएगी। कांग्रेस पर खानदान की राजनीति करने का आरोप लगाया। कहा कि वे केवल एक ही खानदान से प्रधानमंत्री बनना चाहते है। कांग्रेस का संचालन भी एक ही खानदान कर रहा है।


Conclusion:सीएम ने कहा कि केन्द्र और झारखण्ड में डबल इंजन की सरकार चल रही है। 32 करोड़ गरीबों के जनधन के तहत खाता खुले। झारखण्ड के 38 हजार किसानों के खाते में पैसे डाले गए। प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, 108 एम्बुलेंस जैसी दर्जनों योजनाएं सीधे गरीबों के द्वार तक पहुंची है। उन्होंने नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने, देश में समग्र विकास, देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की।

विजुअल- सम्बोधित करते सीएम रघुवर दास, सभा स्थल
मेल पर है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.