ETV Bharat / state

विधायक सत्येंद्रनाथ और भानू प्रताप को मिला भाजपा से टिकट, मंदिर में पूजा कर समर्थकों ने बांटी मिठाइयां

author img

By

Published : Nov 11, 2019, 2:11 AM IST

गढ़वा विधानसभा सीट से विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी और भवनाथपुर से विधायक भानू प्रताप शाही को भाजपा ने अपना प्रत्याशी चुन लिया है. इस पर खुशी जाहिर करते हुए विधायक के समर्थकों ने मंदिर पहुंचकर पूजा की और लोगों को मिठाइयां खिलाई.

समर्थकों ने मंदिर में की पूजा

गढ़वा: गढ़वा विधानसभा सीट के लिए विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी और भवनाथपुर से विधायक भानू प्रताप शाही को भाजपा का टिकट मिलने पर उनके समर्थकों ने अपनी खुशी जाहिर की. इस दैरान समर्थकों ने मंदिर पहुंचकर अपने पसंदीदा विधायक के जीत की कामना की और लोगों को मिठाइयां खिलाईं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-एनडीए पर सस्पेंस बरकरार, कांग्रेस ने बीजेपी पर कसा तंज तो बाबूलाल मरांडी ने कहा- गठबंधन में आती ही हैं मुश्किलें

बता दें कि गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से सत्येंद्रनाथ तिवारी 2014 में भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़कर दूसरी बार विधायक बने. इस बार के चुनाव में उनके अलावा पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह, भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय और भगत सिंह टिकट की होड़ में थे. लेकिन भाजपा ने फिर से सत्येंद्रनाथ पर दांव खेलते हुए उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित किया है.

वहीं, लगभग 15 दिन पहले भाजपा में शामिल हुए भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक भानू प्रताप शाही को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है. उनके सामने पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव बतौर प्रत्याशी टिकट बंटवारा में पेंच फंसाए हुए थे.

टिकट मिलने की खुशी में सत्येंद्रनाथ तिवारी के समर्थकों ने मां गढ़देवी मंदिर में पूजा की. वहीं, विधायक भानू के समर्थकों ने मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया. समर्थकों ने कहा कि भानू युवाओं के दिलों की धड़कन हैं. उनका कहना है कि सत्येंद्र रिकॉर्ड मत से चुनाव जीतेंगे और उनकी जीत सुनिश्चित है.

Intro:गढ़वा। झारखण्ड से गढ़वा विधान सभा सीट के लिए विधायक सत्येंद्र तिवारी और भवनाथपुर से विधायक भानू प्रताप शाही को भाजपा का टिकट मिलने पर उनके समर्थकों ने खुशी का इजहार किया। समर्थकों ने मन्दिर पहुंचकर पूजा की एवं लोगों को मिठाइयां खिलाकर खुशियों का इजहार किया।


Body:बता दूं कि गढ़वा विधान सभा क्षेत्र से सत्येन्द्रनाथ तिवारी 2014 में भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़कर दूसरी बार विधायक बने थे। इस बार के चुनाव में उनके अलावे पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह,भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय और भगत सिंह टिकट की होड़ में थे। भाजपा ने फिर से सत्येन्द्रनाथ पर दांव खेलते हुए उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित किया। इसी तरह लगभग 15 दिन पूर्व भाजपा में शामिल हुए भवनाथपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक भानू प्रताप शाही को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है। उनके सामने पूर्व विधायक अनन्त प्रताप देव बतौर प्रत्याशी टिकट बंटवारा में पेंच फंसाये हुए थे।


Conclusion:टिकट मिलने की खुशी में सत्येन्द्रनाथ तिवारी के समर्थकों ने मां गढ़देवी मन्दिर में पूजा की वहीं विधायक भानू के समर्थकों ने मिठाइयां बांटकर खुशियों का इजहार किया। भानु समर्थक बबलू पटवा ने कहा कि भानू युवाओं के दिलों के धड़कन हैं। वे रिकॉर्ड मत से चुनाव जीतेंगे वहीं विधायक तिवारी समर्थक हीरालाल गुप्ता के कहा कि उनकीजीत सुनिश्चित है।
बाइट-बबलू पटवा, विधायक भानू समर्थक
बाइट-हीरालाल गुप्ता, विधायक सत्येन्द्रनाथ के समर्थक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.