ETV Bharat / state

गढ़वाः सरना स्थल निर्माण में घोटाला, आरोपी बीजेपी नेता गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 4, 2020, 7:01 PM IST

गढ़वा में सरना स्थल के अनियमितता बरतने के मामले में पुलिस ने बीजेपी नेता मोहन सिंह को गिरफ्तार किया है. उन पर आरोप है कि बिना निर्माण किए ही उन्होंने सारी राशि निकाल ली.

bjp leader arrested in garhwa
बीजेपी नेता मोहन सिंह

गढ़वाः सरना धर्म स्थल निर्माण में घोटाले के आरोपी भाजपा नेता मोहन सिंह चेरो को रंका थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उनके खिलाफ सरकारी पैसा निकालने के बाद भी काम पूरा नहीं करने की प्राथमिकी दर्ज थी.

जानकारी के अनुसार भाजपा नेता ने रंका प्रखंड के विश्रामपुर में कल्याण विभाग की राशि से सरना धर्म स्थल की चहारदीवारी निर्माण का ठेका लिया था. बिना काम किए ही उन्होंने फर्जी बिल वाउचर जमा कर सारी राशि निकाल ली. जबकि कार्य अपूर्ण ही रह गया. स्थानीय लोगों की शिकायत पर कल्याण विभाग ने भाजपा नेता मोहन सिंह चेरो के खिलाफ रंका थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

पुलिस ने उसी प्राथमिकी पर कार्रवाई करते हुए भाजपा नेता मोहन सिंह को गढ़वा के अशोक विहार स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.