झारखंड सरकार में शामिल दल पैसे और परिवार के लिए कर रहे राजनीति, वसूली में लगी है पुलिस: बाबूलाल

author img

By

Published : Oct 28, 2021, 6:03 PM IST

Updated : Oct 28, 2021, 10:51 PM IST

ETV Bharat

गढ़वा में भाजपा की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने भी शिरकत की. कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने हेमंत सरकार पर कई आरोप लगाए.

गढ़वा: झारखंड के पहले मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कर्यकर्ताओं में जोश भरा. उन्होंने कहा कि झारखंड की सरकार में शामिल राजनीतिक दल परिवार और पैसे के लिए राजनीति करते हैं. यही कारण है कि राज्य में अपराध बढ़े हैं. बहन-बेटियां असुरक्षित महसूस कर रही हैं. इस सरकार के भरोसे हम जनता को नहीं छोड़ सकते. इसके लिए हमें सड़कों पर उतरना होगा. लोगों को जगाना होगा. उन्हें सरकार के असली चेहरा से रूबरू कराना होगा, तभी झारखंड बचेगा.


इसे भी पढे़ं: नक्सलियों का शिकार हो सकते हैं सहायक पुलिसकर्मी, दागी अफसरों को सरकार दे रही रिवार्ड- बाबूलाल मरांडी




बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य की सरकार वो काम नहीं कर रही है जो उसे करना चाहिए. वो वही काम कर रही है जो नहीं करना चाहिए. राज्य में लॉ एंड ऑर्डर समाप्त हो गया है. चारों ओर हत्या, बलात्कार, लूट, डकैती, अपहरण की घटनाएं हो रही है. हेमंत सरकार में दो साल में तीन हजार से अधिक महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटना घटी है. छोटी-छोटी बच्चियों की दुष्कर्म के बाद हत्या की जा रही है. ऐसा इसलिए हुआ कि इस सरकार ने उन लोगों से पैसा लिया जिनके ऊपर जनता की सुरक्षा की जिम्मेवारी है. एसपी के ट्रांसफर पोस्टिंग में पैसे लिए जा रहे हैं. सरकार ने पुलिस को वसूली में लगा दिया है.

देखें पूरी खबर


गढ़वा से प्रत्येक दिन मिलता है भैया जी को करोड़ रुपये

मरांडी ने कहा कि जब वह मुख्यमंत्री थे तो बालू को फ्री कर दिया था. लेकिन हेमंत सरकार में केवल गढ़वा से बालू से सरकार में बैठे किसी भैया जी की तिजोरी प्रत्येक दिन करोड़ों रुपये से भर रही है. एक साल में जितना पैसा भैया जी की जेब में जाता है, उतना से गढ़वा का बहुत विकास हो सकता है. आज गढ़वा सहित झारखंड के कई जिलों से बालू अवैध रूप से दूसरे प्रदेशों को भेजे जा रहे हैं. जबकि ट्रैक्टर से बालू लेकर अपना घर बनाने वाले यहां के लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. उनका ट्रैक्टर जब्त कर उनकी रोजी-रोटी छीनी जा रही है.

इसे भी पढे़ं: मंत्री हफीजुल हसन से बदसलूकी करने वाले 9 नेताओं पर गिरी गाज, पार्टी ने 6 वर्षों के लिए किया निष्कासित


केंद्र से आ रहे सहयोग को जनता तक पहुंचाने में मदद करें कार्यकर्ता

बाबूलाल ने कहा कि राज्य सरकार जनता के हितों से खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने चतरा जिले का उदाहरण देते हुए कहा कि सरकार ने वहां के डीसी को खजाना में पड़े पैसे खर्च नहीं करने का आदेश दिया है. यही हाल लगभग सभी जिलों का है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि जनता के लिए केंद्र सरकार से आने वाले सभी सहायता पर नजर रखें और उसे जनता तक पहुंचाने में मदद करें.


कार्यक्रम में ये थे मौजूद

कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश भाजपा के महामंत्री आदित्य साहू, बालमुकुंद सहाय, चतरा के सांसद सुनील सिंह,पलामू के सांसद बीडी राम, भवनाथपुर के विधायक भानु प्रताप शाही, डाल्टनगंज के भाजपा विधायक आलोक चौरसिया, पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह, रामचन्द्र केशरी, गढ़वा के पूर्व विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी, अलखनाथ पांडेय सहित कई नेता उपस्थित थे.

Last Updated :Oct 28, 2021, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.