ETV Bharat / state

गढ़वा: एसीबी ने कार्यपालक अभियंता को घूस लेते किया गिरफ्तार, शौचालय में छिपाए थे पैसे

author img

By

Published : Jun 5, 2020, 4:30 PM IST

गढ़वा में एसीबी की टीम ने जिला भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को 5 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया है. अभियंता राम चंद्र प्रसाद ने राजघाट केतार तोरण द्वार का टेंडर के ठेका को लेकर ठेकेदार से घूस लिया था. कार्यपालक अभियंता ने घूस के पैसे को शौचालय के पैन में डालकर छिपाने का प्रयास किया था.

ACB arrested executive engineer taking bribe of five thousand rupees in garhwa
कार्यपालक अभियंता गिरफ्तार

गढ़वा:पलामू एसीबी की टीम ने गढ़वा जिला भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता राम चंद्र प्रसाद को 5 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. एसीबी की टीम ने कार्यपालक अभियंता के कार्यालय और आवास में भी छापेमारी की. कार्यपालक अभियंता ने घूस के पैसे को शौचालय के पैन में डालकर अपने को ईमानदार दिखाने का प्रयास किया. एसीबी ने दबाव बनाया तब घूस के पैसे शौचालय के पैन से बरामद किए गए.

देखें पूरी खबर
जानकारी के अनुसार, गढ़वा प्रखंड के करुआ खुर्द गांव के एक ठेकेदार राम कुमार उपाध्याय ने तोरण द्वार का टेंडर लिया था. 2 लाख 79 हजार के इस ठेके के लिए कार्यपालक अभियंता 15 हजार रुपये पहले ही घूस ले चुका था. शेष बचे 8300 रुपये का डिमांड बार-बार कर रहा था. इस कारण ठेकेदार का अंतिम भुगतान भी लंबित था. ठेकेदार ने कार्यपालक अभियंता से मुलाकात कर 5 हजार रुपये में बात पक्की कर ली, उसके बाद ठेकेदार ने एसीबी से संपर्क साधा और उसकी योजना के अनुसार शुक्रवार को उसने कार्यपालक अभियंता को उसके कार्यालय में 5 हजार रुपये घूस दिया.

इसे भी पढ़ें:- गढ़वा एसपी की पहल पर सब्जी मार्केट में बहाल हुआ सोशल डिस्टेंसिंग, लोग कर रहे नियमों का पालन

एसीबी की भनक लगते ही कार्यपालक अभियंता ने शौचालय के पैन में डाला घूस का पैसा
घूस लेने के बाद कार्यपालक अभियंता आरसी प्रसाद को एसीबी के आने की भनक लग गई, जिसके बाद उसने फौरन घूस के पैसे को शौचालय के पैन में डाल दिया. एसीबी की टीम जब उसके कार्यालय में पहुंचकर उसके हाथ में केमिकल लगाया तो वह रंगीन हो गया, लेकिन पैसा बरामद नहीं हुआ. उसके बाद एसीबी के डीएसपी ने हल्का बल प्रयोग किया तब कार्यपालक अभियंता ने सच कबूला और शैचालय के पैन से घूस के पैसे बरामद किए गए. एसीबी के डीएसपी ने कहा कि घूस लेने के आरोप में कार्यपालक अभियंता की गिरफ्तारी हुई है, आगे की सारी कार्रवाई मेदिनीनगर एसीबी थाना में होगी.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.