ETV Bharat / state

जमशेदपुर: शादी का झांसा नाबालिग का यौन शोषण करने वाला गिरफ्तार, चल रहा था फरार

author img

By

Published : Aug 18, 2020, 3:52 AM IST

पूर्वी सिंहभूम जिले के बागबेड़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाला आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जमशेदपुर बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबाकुटी में रहने वाली एक नाबालिग से शादी करने की बात कह नाबालिग का यौन शोषण करने वाला दानिश कई दिनों से फरार था.

Youth arrested for making a minor girl pregnant in jamshedpur
गिरफ्तार आरोपी

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिल के बागबेड़ा थाना पुलिस ने एक नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर उसे मां बनाने के आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपी दानिश गद्दी जमशेदपुर के जुगसलाई गांव का रहने वाला है. मामले की जानकारी देते हुए बागबेड़ा थाना प्रभारी ने बताया है कि नाबालिग के मां बनने के बाद युवक ने शादी से इंकार कर दिया जिसके बाद नाबालिक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार किया गया है. जमशेदपुर बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबाकुटी में रहने वाली एक नाबालिग से शादी करने की बात कह नाबालिग का यौन शोषण करने वाला दानिश कई दिनों से फरार था.

देखें पूरी खबर

दरअसल बाबाकुटी की रहने वाली नाबालिग लड़की जुगसलाई में एक कपड़े की दुकान में काम करती थी. दुकान में काम करने वाला जुगसलाई निवासी दानिश गद्दी के साथ उसकी जान-पहचान हुई. इस दैरान दानिश शादी की बात कह लड़की के घर आने जाने लगा और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा. नाबालिग लड़की की ओर से शादी की बात कहने पर दानिश उसे आश्वासन देता रहा. इस दौरान नाबालिग लड़की मां बन गई और एक बेटी को जन्म दिया, जिसके बाद लड़की ने जब शादी करने के लिए कहा तो दानिश टालमटोल करने लगा, जिसके बाद दानिश उससे पीछा छुड़ाने की कोशिश करने लगा, जिसके बाद नाबालिग ने बागबेड़ा थाना में दानिश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

इसे भी पढ़ें- एसीबी ने दुमका पुलिस को लिखा पत्र, जज के खिलाफ केस टेकओवर की प्रक्रिया शुरू

जानकारी के मुताबिक दानिश गद्दी दूसरी लड़की के साथ शादी करने की तैयारी में था. इससे पहले ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जानकारी देते हुए बागबेड़ा थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया है कि दानिश गद्दी ने शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. इस दौरान लड़की के मां बनने के बाद भी शादी का आश्वासन देता रहा.

इसके बाद नाबालिग लड़की ने दानिश गद्दी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दानिश गद्दी को गिरफ्तार कर लिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया है कि दानिश ने स्वीकार किया है कि उसका नाबालिग लड़की के घर आना जाना था और उसके साथ संबंध बनाए हैं. बच्चा उसी का है.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.