ETV Bharat / state

मिट्टी धंसने से मजदूर की मौत, शव निकालने की कोशिश जारी

author img

By

Published : Nov 25, 2020, 7:22 AM IST

Updated : Nov 25, 2020, 8:39 AM IST

जमशेदपुर में कदमा थाना क्षेत्र के रामनगर चौक के समीप सीवरेज लाइन का काम के दौरान एक मजदूर गड्ढे में गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई. लगातार मजदूर का शव निकालने की कोशिशें की जारी है.

worker died due to soil subsidence in jamshedpur
मजदूर की मौत

जमशेदपुरः शहर में कदमा थाना क्षेत्र के रामनगर चौक पर सीवरेज लाइन के काम करने के दौरान 30 फीट गड्ढे में गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई. गढ्ढा में गिरने के बाद मजदूर की सांसें चल रही थी, अचानक से उसपर मिट्टी धंसने से कारण मजदूर की मौत हो गई. इधर प्रशासन की ओर से घटना के बाद से ही मजदूर का शव निकालने की कोशिश की जा रही है.

देखें पूरी खबर

मंगलवार की रात आरएसके कंस्ट्रक्शन की ओर से कदमा के रामनगर में सीवरेज पाइप बिछाने का काम चल रहा है. इस दौरान जितेंद्र सोना गढ्ढे में जा गिरा, थोड़ी देर के बाद वहां की मिट्टी धंस गई, जिसके कारण जितेंद्र सोना की मौत हो गई.

worker died due to soil subsidence in jamshedpur
शव निकालने की कोशिश


कैसे हुआ हादसा

कदमा के रामनगर चौक के समीप मंगलवार की रात ठेका कर्मचारियों ने सीवरेज पाइपलाइन डालने के लिए जमीन की खुदाई की. जिसमें चार मजदूर जमीन से 30 फीट नीचे खुदाई कर रहे थे, इसी दौरान जितेंद्र सोना का पैर फिसल गया और वह नीचे गिर पड़ा और उपर से मिट्टी धंसने से उसकी मौत हो गई. मृत मजदूर के गिरने के बाद तकरीबन दस घंटे तक स्थानीय प्रसाशन और टाटा जुस्को की टीम लगातार मेहनत करती रही जिसके बाद भी अब तक मजदूर का शव नहीं निकाला जा सका है.

इसे भी पढ़ें- विधायक सरयू राय ने अपने विधानसभा क्षेत्र का किया दौरा, सुनी लोगों की फरियाद


शव निकालने का प्रयास जारी

मृत ठेका मजदूर का शव बीते दस घंटे से गढ्ढा में ही है, जिसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि अब तक कुछ नहीं हो पाया है. मजदूरों का आरोप है कि टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड कंपनी जुस्को की ओर से मजदूरों को किसी तरह की सुरक्षा के इंतजाम नहीं दिए गए थे. जिससे कारण मजदूर की जान गई, इधर जुस्को कंपनी की प्रवक्ता ने कहा कि मजदूर की मौत मिट्टी धंसने के कारण हुई है.

Last Updated : Nov 25, 2020, 8:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.