जमशेदपुरः स्वर्णरेखा आरती मंडप का निर्माण कार्य शुरू, स्वास्थ्य मंत्री ने किया स्थल निरीक्षण

author img

By

Published : Jan 20, 2023, 11:43 AM IST

Updated : Jan 22, 2023, 7:34 PM IST

work of Swarnrekha Aarti Mandap started

जमशेदपुर में स्वर्णरेखा नदी घाट पर आरती मंडप का कार्य शुरू हो गया है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे और पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

जमशेदपुरः दोमुहानी स्वर्णरेखा नदी घाट पर आरती मंडप का निर्माण कार्य को शुरू हो गया है. निर्माण शुरू होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने स्थल निरीक्षण किया और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये, ताकि शीघ्र काम पूरा हो सके.

यह भी पढ़ेंः Swarnrekha Nadi Jharkhand: जमशेदपुर में स्वर्णरेखा आरती में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निरीक्षण के दौरान जुस्को के कैप्टेन धनंजय मिश्रा के साथ साथ अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह ड्रीम प्रोजेक्ट है. निर्माण के गुणवत्ता में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट को निर्धारित समय में पूरा करना है. बता दें कि पिछले दिनों बनारस की तर्ज पर स्वर्णरेखा आरती का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री शामिल हुए थे.

स्वर्णरेखा घाट पर आरती मंडप निर्धारित समय सीमा में पूरा हो जाए. इसको लेकर 2 पोकलेन, 2 जेसीबी, 2 हाइवा और 1 ग्रेडर मशीन के साथ 50 से ज्यादा मजदूर काम कर रहे हैं. स्वर्णरेखा आरती मंडप के तटीय क्षेत्र के समतलीकरण का कार्य शुरू किया जा रहा है. इससे पहले घाट की साफ सफाई का कार्य पूरा किया गया. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि यह ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसलिए स्वर्णरेखा आरती मंडप के निर्माण कार्य की निगरानी खुद कर रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जमशेदपुरवासियों के लिए इस घाट पर विभिन्न जन योजनाओं की शुरुआत की जाएगी. उन्होंने कहा कि आरती मंडप घाट, छठ घाट, बैठने के लिए बेंच, टहलने के लिए वॉक पथ, पौधरोपण, स्नानघर, मुंडन मंडप, शौचालय, विधुत व्यवस्था, शौचालय का भी निर्माण किया जायेगा. इसके साथ ही हवन कुंड, कचड़ा निष्पादन एरिया, एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग, पुजारियों और पुरोहितों के लिए कक्ष समेत विभिन्न योजनाओं पर कार्य किया जायेगा.

Last Updated :Jan 22, 2023, 7:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.