ETV Bharat / state

जमशेदपुर में दो दिवसीय वीमेंस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन, महिलाओं पर आधारित फिल्में दिखाई जाएगी

author img

By

Published : Feb 20, 2021, 2:48 AM IST

सेल्यूलाईट चैप्टर की तरफ से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दो दिवसीय वीमेंस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. महिलाओं पर आधारित इस फिल्म महोत्सव का आयोजन सेंटर फॉर एक्सीलेंस में किया जाएगा. जिसमें आठ फिल्में दिखाई जाएगी. यह आयोजन फेडेरेशन ऑफ फिल्म सोसाइटी ऑफ इंडिया की तरफ से देश भर में 20 जगहों पर किया जा रहा है.

Women's Film Festival in jamshedpur
जमशेदपुर में वीमेंस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन

जमशेदपुर: सेल्यूलाईट चैप्टर की तरफ से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दो दिवसीय वीमेंस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. महिलाओं पर आधारित इस फिल्म महोत्सव का आयोजन सेंटर फॉर एक्सीलेंस में किया जाएगा. जिसमें आठ फिल्में दिखाई जाएगी. यह आयोजन फेडेरेशन ऑफ फिल्म सोसाइटी ऑफ इंडिया की तरफ से देश भर में 20 जगहों पर किया जा रहा है. इसी के तहत जमशेदपुर मे सेल्यूलाईट चैप्टर के सहयोग यह फिल्म फेस्टिवल होगा.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें: लालू यादव को हाई कोर्ट से झटका, जमानत याचिका खारिज

इस सबंध में सेल्यूलाईट चैप्टर के अमिताभ घोष ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से सिनेमा हॉल बंद किया गया था. अब सरकार ने नई गाइडलाइ के तहत सिनेमा हॉल खोलने का अनुमति दे दी है. कोविड-19 के कारण किसी भी फिल्म महोत्सव का आयोजन जमशेदपुर मे नहीं हुआ. लेकिन, 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जमशेदपुर में दो दिवसीय वीमेंस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन 8 और 9 मार्च को सेंटर फॉर एक्सीलेंस में किया जाएगा. इस फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने के लिए बाहर से कुछ महिला फिल्म निर्माता और निदेशक को भी बुलाया गया है. हालांकि, सरकार परमिशन देगी तो बड़े स्तर पर इस फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.