ETV Bharat / state

स्वर्णरेखा नदी में डूबने से दो बच्चे की मौत, शव की तलाश जारी

author img

By

Published : Sep 9, 2020, 5:45 PM IST

जमशेदपुर के स्वर्णरेखा नदी में दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंची और शवों को निकालने के प्रयास में जुटी हुई है. दोनों शव को निकालने के लिए स्थानीय मछुआरों और गोताखोरों की मदद ली जा रही है.

two-children-died-due-to-drowning-in-swarnarekha-river-in-jamshedpur
नदी में हादसा

जमशेदपुर: मानगो थाना क्षेत्र के स्वर्णरेखा नदी में दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई. सोनारी के चार छात्र नदी में नहाने आए थे, तभी दो छात्र घाट पर उतरने के क्रम में तेज पानी के बहाव में चल गया और डूब गया. छात्रों की पहचान सोनारी के अमन और सुमन के रूप में हुई है. दोनों के शवों को निकालने के लिए मछुाआरों और गोताखोरों की मदद ली जा रही है.

इसे भी पढे़ं:- जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल बना रण क्षेत्र, दामाद की जमकर हुई पिटाई, देखें वीडियो

बताया जा रहा है कि अमन पहले नदी में डूबने लगा इसके बाद उसे बचाने के लिए सुमन नदी में कूद गया और दोनों नदी के तेज बहाव में बहने लगा. नदी में दोनों छात्रों को बहता देख दो और युवक उन्हें बचाने के लिए बढ़े, लेकिन तब तक दोनों डूब गया. इस बीच मछुआरों ने छात्रों की आवाज सुनी, जिसके बाद मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. पुलिस दोनों छात्रों के शवों को निकलवाने का प्रयास कर रही है. स्थानीय मछुआरों और गोताखोरों की मदद से डूबे हुए छात्रों की तलाश की जा रही है. बारिश के कारण नदी में पानी का जलस्तर काफी अधिक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.