ETV Bharat / state

मिलानी में मिथिला हाट शुरू, खान पान से लेकर मधुबनी पेंटिंग के लगाए गए स्टॉल

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 1, 2023, 10:41 PM IST

जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित मिलानी हॉल में दो दिवसीय मिथिला हाट की शुरुआत हो गई है. हाट में मधुबनी पेंटिग से लेकर हस्तकला निर्मित सामान और खाने के व्यंजनों के स्टॉल लगाए गए हैं. Mithila Haat at Milani Hall in Bishtupur

Mithila Haat at Milani Hall in Bishtupur
Mithila Haat at Milani Hall in Bishtupur

मिलानी में मिथिला हाट

जमशेदपुर शहर की सामाजिक, सांस्कृतिक और साहित्यिक संस्था मिथिला महिला ट्रस्ट की ओर से मिथिला हाट का आयोजन किया गया है. बिष्टुपुर स्थित मिलानी हॉल में आयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन ग्रेजुएट कॉलेज की सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. शकुंतला पाठक ने किया.

यह भी पढ़ें: पटल, भिंडी, लौकी भूलिए, बनाइए इस पत्ते की सब्जी, खाने में लगेगा स्वादिष्ट, पेट के साथ दिल के मरीजों के लिए भी लाभदायक

उद्घाटन अवसर पर उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ शकुंतला पाठक ने कहा कि मिथिला की हर महिला में गुण छुपे हुए हैं. उन्होंने कहा कि चाहे खान-पान की बात हो या अपने हाथों के हुनर की, मिथिला समाज की महिलाएं पीछे नहीं हैं. आज मधुबनी पेंटिंग न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया भर में अपनी पहचान बना चुकी है. यह मिथिला की महिलाओं के कारण ही संभव है. उन्होंने मिथिला महिला ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से महिलाओं को रोजगार भी मिलता है और लोग मिथिला की सभ्यता और संस्कृति को सीधे तौर पर जान पाते हैं.

महिलाओं को मंच देना उद्देश्य: इस संबंध में कार्यक्रम की सदस्य उमा झा ने बताया कि जमशेदपुर और इसके आसपास क्षेत्र की रहने वाली मिथिला क्षेत्र की रहने वाली वैसी महिलाएं जो किसी न किसी कार्य में पारंगत हैं लेकिन उन्हें मंच नहीं मिला है, उन महिलाओं को एक मंच देने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. उसी के तहत बिष्टुपुर के मिलानी हाल में दो दिवसीय प्रदर्शनी सह बिक्री का आयोजन किया गया है.

मधुबनी पेंटिंग से लेकर मैथली पकवान उपलब्ध: यह प्रदर्शनी दो अक्टूबर तक आयोजित की जायेगी. यहां आम का अचार, आंवला का अचार, पुरुकिया, अनरसा, नमकीन, मसाला के साथ तैयार एरकोच का पत्ता, चना मूढ़ी समेत अन्य व्यंजन उपलब्ध हैं. इसके अलावा मधुबनी पेंटिंग, पाग, मधुबनी पेंटिंग की हुई साड़ी और साल भी उपलब्ध है. इसके अलावा चूड़ी और लहटी भी उपलब्ध है.

हाट में लगाए गए हैं 12 स्टॉल: दो दिनों तक चलने वाले मिथिला हाट में 12 स्टॉल लगाये गये हैं. इन स्टॉलों में रानू मिश्रा, ममता, हिना और कंचन ने मधुबनी पेंटिंग, पाग और सिक्की कला से बनी डलिया, शीतल कुल्हड़ हाथ की कढ़ाई वाली साड़ी, निर्मला ने अनरसा, सकरोड़ी, घुघनी, नूतन झा ने अरकंचन, रामरुइच ने अचार मसाला, मीनू झा ने लहठी का स्टॉल लगाया था और सरिता ने दाल पूरी का स्टॉल लगाया था. इस कार्यक्रम में रीता सिन्हा, नीता सिन्हा, पूनम मिश्रा, अरुणा झा, सरिता झा, बीएम चौधरी, हेमलता चौधरी, शिला झा, ज्ञायत्री झा, मधु झा और उमा झा ने भाग लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.