ETV Bharat / state

जमशेदपुर: मोटसाइकिल चोर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, पांच बाइक बरामद

author img

By

Published : Feb 20, 2020, 2:32 PM IST

जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना की पुलिस ने मोटसाइकिल चोर गिरोह के तीन चोर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार चोरों के निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के पांच मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है. वहीं, पुलिस अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Three thieves of motcycle thief gang arrested in Jamshedpur
पुलिस के साथ गिरफ्तार चोर

जमशेदपुर: बागबेड़ा थाना की पुलिस ने चोरी के मोटरसाइकिल के साथ दो शातिर चोर और चोरी के मोटरसाइकिल खरीदने वाले को गिरफ्तार किया है. मामले में बागबेड़ा थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया है कि चोरों ने मोटरसाइकिल की चोरी कर झारखंड के सीमावर्ती इलाके में बेचा करता था.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार चोरो का नाम विशाल यादव और रोहन कुमार झा है. इनके निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के पांच मोटरसाइकिल को बरामद किया है. जिनमें पुलिस ने चोरी के मोटरसाइकिल खरीदने वाले चाकुलिया का रहने वाला 55 वर्षीय अरुण मल्लिक को भी गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चोरी के खरीदे गए दो मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है. बता दें कि गिरफ्तार तीनों अपराधी कुछ दिनों पहले जेल से छूटे थे.

ये भी देखें- लाचार मरीज की मदद के लिए सीएम ने किया ट्वीट, रिम्स प्रबंधन ने लिया संज्ञान

मामले की जानकारी देते हुए बागबेड़ा थाना के पुलिस अधिकारी राजेश कुमार झा ने बताया कि 18 फरवरी को बागबेड़ा थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल की चोरी हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर छापामारी करना शुरू किया. इस दौरान विशाल यादव और रोहन झा को चोरी के तीन मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया और पूछताछ के दौरान यह पता चला कि इनके चोरी के मोटरसाइकिल को चाकुलिया का रहने वाला अरुण मल्लिक खरीदता था. जिसे चोरी के खरीदे गए दो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है. इनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.