ETV Bharat / state

जमशेदपुर में मानगो थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर दो दुकानों में हुई चोरी, जांच में जुटी पुलिस

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 17, 2023, 12:53 PM IST

http://10.10.50.75//jharkhand/17-October-2023/jh-eas-01-mango-main-chori-rc-jh10004_17102023112818_1710f_1697522298_73.jpg
Theft From Two Shops In Jamshedpur

जमशेदपुर में चोर गिरोह सक्रिय है. आए दिन शहर में चोरी की वारदात हो रही हैं. ताजा मामला मानगो थाना क्षेत्र का है. जहां चोरों ने दो दुकानों का ताला तोड़कर नगद और कीमती सामानों पर हाथ साफ कर दिया है.Theft from two shops in Jamshedpur.

जमशेदपुर: मानगो थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. एक बार फिर चोरों ने मानगो थाना से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित जवाहरनगर रोड नंबर छह के मुहाने पर स्तिथ मुकेश मौर्य की परचून की दुकान और उनके बड़े भाई कमलेश मौर्य की इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में सोमवार रात चोरी हुई है. चोर दोनों दुकानों के पीछे दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए और कीमती सामानों और कैश पर हाथ साफ कर दिया.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, जेवर समेत कीमती सामान ले भागे चोर

दुकान के पीछे के दरवाजे का ताला तोड़कर दाखिल हुए थे चोरः मिली जानकरी के अनुसार कमलेश मौर्य अपने इलेक्ट्रॉनिक दुकान बंद कर सोमवार को ही अपने पैतृक गांव जौनपुर के लिए निकल गए हैं. इस संबंध में कमलेश के भाई मुकेश मौर्य ने बताया प्रतिदिन की तरह हम दोनों भाई अपनी दुकानें सोमवार की रात्रि बंद कर अपने घर चले गए थे.मंगलवार की सुबह जब दुकान पहुंचे तो देखा कि दुकान के पीछे दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और सारा समान जहां-तहां बिखरा है. उन्होंने बताया कि चोर दुकान के पीछे के दरवाजे में लगा ताला तोड़कर दुकान में प्रवेश कर गले में रखे लगभग पांच हजार रुपए नगद लेकर चले गए. साथ ही दुकान के अंदर खाने-पीने का जितना सामान बन पड़ा वह भी लेकर भाग गए.

इलेक्ट्रॉनिक दुकान में घुसकर कीमती सामान पर किया हाथ साफः साथ ही बगल में बड़े भाई कमलेश कुमार की इलेक्ट्रॉनिक दुकान में भी चोरी की. इलेक्ट्रॉनिक दुकान का पीछे का दरवाजा तोड़कर चोर दुकान के अंदर प्रवेश कर गए और चोरी कर ली. हालांकि इलेक्ट्रॉनिक दुकान में कितने के सामान की चोरी हुई है और चोर क्या सामान लेकर गए हैं इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सका है. इस संबंध में मुकेश मौर्य ने कहा कि बड़े भाई कमलेश कुमार के गांव से आने के बाद ही पता चल पाएगा कि इलेक्ट्रॉनिक दुकान में कितनी की चोरी हुई है और चोर अपने साथ क्या-क्या ले गए.

पुलिस को दी गई चोरी की सूचनाः दोनों दुकानों में चोरी होने के बाद मुकेश मौर्य ने मामले की जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दी. मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने मामले की जानकारी मानगो पुलिस को दी. साथ ही उन्होंने चोरों को पकड़ने की मांग की है. मौके पर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि मानगो में नशा का कारोबार और नशेड़ियों के कारण चोरी की वारदातें हो रही हैं.

चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने की मांगः भाजपा नेता मुकेश मौर्य ने कहा कि जब पुलिस नशा का सामान बेचने वाले के यहां छापेमारी करती है तो इक्का-दुक्का लोग ही पकड़े जाते हैं, लेकिन नशा का सामान नहीं बरामद होता है. इस कारण कुछ ही दिनों में आरोपियों को अदालत से जमानत मिल जाती है. इस कारण नशे का कारोबार फल-फूल रहा है. पूरा मानगो लॉटरी का होलसेल मंडी बना हुआ है. विकास सिंह ने कहा कि थाना को छोड़कर अलग-अलग से टास्क फोर्स जिला प्रशासन के द्वारा बनाया जाएगा, तब संभवत: नशा के सामान और डेली लॉटरी की बिक्री पर विराम लगाया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.