ETV Bharat / state

जमशेदपुर में मनाई गई गणेश हांसदा जयंती, 'द फाइटर ऑफ गलवान वैली' कॉमिक्स के कवर पेज का लोकार्पण

author img

By

Published : Oct 13, 2020, 1:19 PM IST

गणेश हांसदा की जयंती के मौके पर जमशेदपुर में 'द फाइटर ऑफ गलवान वैली' कॉमिक्स के आमुख पृष्ठ का लोकार्पण किया गया. इस दौरान गणेश हांसदा के परिजनों ने इस कॉमिक्स को एक बेहतरीन पहल बताया है.

जमशेदपुर में मनाया गया गणेश हांसदा जयंती
'The Fighter of Galvan Valley' comics launched on Ganesh Hansda Jayanti

जमशेदपुर: गणेश हांसदा जयंती के मौके पर बहरागोड़ा के कोसाफलिया स्थित शहीद के आवास में 'द फाइटर ऑफ गलवान वैली' कॉमिक्स के आमुख पृष्ठ का लोकार्पण किया गया. लोकार्पण करते हुए गणेश हांसदा के परिजनों ने बताया कि गणेश के जीवन पर आधारित यह कॉमिक्स एक बेहतरीन पहल है. इससे गांव के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी.

कॉमिक्स की परिकल्पना तैयार

कॉमिक्स के कवर पृष्ठ पर शहीद गणेश हांसदा के कैरीकेचर को प्रमुखता से दर्शाते हुए सीमा पर देश के सरहदों की रक्षा करते जवानों को दिखाया गया है, जो भारतीय तिरंगे को विजय पताका की तरह लहरा रहे हैं. वहीं कबूतर, भारत के शांतिप्रिय राष्ट्र होने के सिद्धांत को दर्शा रहा है. लोकार्पण के मौके पर कॉमिक्स की परिकल्पना तैयार करने वाले निश्चय फाउंडेशन के संस्थापक सचिव तरुण कुमार ने बताया कि इस कॉमिक्स निर्माण के लिए शोध कार्य शुरू किया जा चुका है. कॉमिक्स में गणेश हांसदा की संपूर्ण जीवन और पहलुओं को चित्रकथा में रोचक कहानी के माध्यम से दिखाया जाएगा.

ये भी पढ़ें-15 अक्टूबर से चलेगी शताब्दी स्पेशल ट्रेन, जानें समय सारिणी

सपनों को पूरा करने के लिए संघर्षशील संदेश

कॉमिक्स पढ़ना बच्चों को बेहद पसंद होता है. गणेश हांसदा के जीवन पर आधारित कॉमिक्स बच्चों और युवाओं को उनके आदर्शों पर चलने और अपने सपनों को पूरा करने के लिए हमेशा संघर्षशील रहने का संदेश देगा. कॉमिक्स के लिए शोध शुरू कर जीवनी, कहानी और डायलॉग तरुण कुमार तैयार कर रहे हैं. जीवनी का कॉमिक्स रूपांतरण अंतराष्ट्रीय चित्रकार अनुपम पाल और द इन्विंसिबल स्टूडियो करेंगे. तकनीकी सहयोग वीपीआरए एंटरटेनमेंट का रहेगा. "गणेश हांसदा द फाइटर ऑफ गलवान वैली" कॉमिक्स का लोकार्पण अगले साल गणेश हांसदा के शहादत दिवस के दिन किया जाएगा.

गणेश हांसदा की तस्वीर पर माल्यार्पण

गणेश हांसदा जयंती के मौके पर वीर शहीद गणेश हांसदा पुस्तकालय के भंडारशोल और लाधनाशोल शाखा में विद्यार्थियों ने गणेश हांसदा की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और केक काटकर जन्मदिन मनाया. इस मौके पर कोसफलिया गांव में ग्रामीणों ने वीर शहीद गणेश हांसदा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का भी आयोजन किया, जिसमें चिंगड़ा पंचायत के 8 गांवों की टीमों ने भाग लिया. मौके पर निरमा सोरेन, जोबा किस्कु, शिवानी सिंह, यमुना किस्कू, साकरो सोरेन, शगुन हांसदा, सोमाय हेंब्रम समेत दर्जनों बच्चे उपस्थित थे.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.