ETV Bharat / state

एक अप्रैल से बिजली हो सकती है महंगी, टाटा बढाएगी दरें

author img

By

Published : Jan 18, 2020, 10:42 AM IST

टाटा की बिजली अब महंगी होने जा रही है, इसको लेकर टाटा के लिए बिजली वितरण करने वाली कंपनी जुस्को ने झारखंड सरकार को आवेदन दिया है. इसके मद्देनजर शुक्रवार को गोलमुरी स्थित टयूब मेकर्स क्लब में जुस्को ने बिजली की दरों में बढोत्तरी के लिए झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग ने जन सुनवाई का आयोजन किया गया.

Tata will increase electricity rates, electricity may be expensive from April 1
झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग ने जन सुनवाई का आयोजन

जमशेदपुर: टाटा की बिजली अब महंगी होने जा रही है, इसको लेकर टाटा के लिए बिजली वितरण करने वाली कंपनी जुस्को ने झारखंड सरकार को आवेदन दिया है. इसके मद्देनजर शुक्रवार को गोलमुरी स्थित टयूब मेकर्स क्लब में जुस्को ने बिजली की दरों में बढोत्तरी के लिए झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग ने जन सुनवाई का आयोजन किया. इस सुनवाई में आयोग के तीन सदस्यीय टीम ने जुस्को के बिजली उपभोक्ताओं से इस सबंध में राय ली.

देखें पूरी खबर
वहीं, इस संबंध में आयोग के चेयरमैन डॉक्टर अरविंद प्रसाद ने कहा कि जुस्को की ओर से घरेलू श्रेणी में बिजली की दर में प्रति यूनिट 20 पैसा और दूसरी श्रेणी में फिक्स चार्ज में बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है. प्रस्ताव में कहा गया है कि जुस्को का रिवेंयू गैप हो रहा है. इस कारण वे अपने बिजली के दरों को बढ़ाना चाहते है. उसी उद्देश्य से उपभोक्ताओं से इस सबंध मे राय ली जा रही है.

ये भी देखें- जड़ी-बूटी से भरा है झारखंड का जंगल, साग-सब्जियों को औषधि के रूप में लोग करते हैं इस्तेमाल

चेयरमैन ने कहा कि जुस्को पिछले साल के प्रस्ताव के तहत यह जन सुनवाई कर रही है, जबकि इस बढोत्तरी के बाद फिर अप्रैल से एक बार फीस बढाने का प्रस्ताव दिया है. वैसे आयोग लोगों की राय ले रही है. वैसे उन्होंने कहा कि अगर बिजली की दर में बढोत्तरी करना है, तो वह एक ही बार करे. बार-बार उपभोक्ताओं पर बोझ न डाले. उन्होंने कहा उपभोक्ताओं की राय ले ली है. इस पर अपने रिर्पोट सरकार को जल्द सौंप देगी, लेकिन इतना तय है कि जुस्को अपनी बिजली की दरें में आयोग के नियम के अनुसार जो भी तय करेगी. वह एक अप्रैल 2020 से प्रभारी होगा.

Intro:जमशेदपुर ।
टाटा की बिजली अब महंगी होने जा रही है इसको लेकर टाटा के लिए बिजली वितरण करने वाले कपनी जुस्को ने झारखंड सरकार को आवेदन दिया है।उसी मद्देनजर शुक्रवार को गोलमुरी स्थित टयूब मेकर्स क्लब में जुस्को के द्वारा बिजली की दरो मे बढोत्तरी के लिए झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के द्वारा जन सुनवाई का आयोजन किया गया । इस सुनवाई मे आयोग के तीन सदस्यीय टीम ने जुस्को के बिजली उपभोक्ताओं से इस सबंध में राय ली गई ।






Body:इस संबंध में आयोग के चेयरमैन डॉक्टर अरविंद प्रसाद ने कहा कि जुस्को की ओर से घरेलू श्रेणी में बिजली की दर में प्रति यूनिट 20 पैसा और दूसरी श्रेणी में फिक्स चार्ज में बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है प्रस्ताव में कहा गया है कि जुस्को का रिवेन्यू गैप हो रहा है ।इस कारण वे अपने बिजली के दरो को बढ़ाना चाह रहे हैं ।उसी उद्देश्य से उपभोक्ताओं से इस सबंध मे राय ली जा रहाहै ।उन्होंने कहा कि जुस्को के द्वारा पिछले साल काप्रस्ताव के तहत यह जनसुनवाई किया जा रहा है ।जुस्को जबकि इस बढोत्तरी के बाद फिर अप्रैल से एक बार फिर बढाने का प्रस्ताव दिया है।वैसे आयोग लोगो की राय ले रही है। वैसे उन्होने कहा कि अगर बिजली की दर मे बढोत्तरी करना है तो वह एक ही बार करे ।बार बार उपभोक्ताओं पर बोझ न डाले ।उन्होंने कहा उपभोक्ताओं की राय ले ली है ।इस पर अपने रिर्पोट सरकार को जल्द सौप देगी।लेकिन इतना तय है कि जुस्को अपनी बिजली की दरें मे आयोग के नियम के अनुसार जो भी तय करेगी।वह एक अप्रैल 2020 से प्रभारी होगा।
बाईट - डा अरविंद प्रसाद, चेयरमैन, झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग


Conclusion:gh
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.