ETV Bharat / state

जमशेदपुर में हुए भीषण सड़क हादसे पर टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने जताया दुख, लोगों से सेफ्टी का ध्यान रखने की अपील की

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 1, 2024, 9:36 PM IST

Road accident in Jamshedpur. जमशेदपुर में टाटा स्टील के सीईओ और एमडी टीवी नरेंद्रन ने केक काटकर नए साल का जश्न मनाया. इस दौरान उन्होंने शहर में हुए भीषण सड़क हादसे के प्रति दुख जताया और लोगों से सेफ्टी का ध्यान रखने की अपील की.

Etv Bharat
Etv Bharat

जमशेदपुर: टाटा स्टील के सीईओ और एमडी टीवी नरेंद्रन ने जमशेदपुर में केक काटकर नए साल का स्वागत किया. मौके पर टाटा स्टील के एमडी ने नए साल के पहले ही दिन जमशेदपुर में हुई भीषण सड़क दुर्घटना को दुखद बताया. उन्होंने कहा कि नये साल में इस तरह की घटना काफी दुखद है. उन्होंने लोगों से सुरक्षा का ध्यान रखने की अपील की. वहीं उन्होनें कहा कि आने वाले दिनों में नई चुनौतियां हैं जिसके लिए हम तैयार हैं. रोजगार के नये अवसर प्राप्त होंगे.

नए साल को लेकर जमशेदपुर के बिष्टपुर स्थित सेंटर फॉर एक्सीलेंस परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान शहर के कई प्रबुद्ध नागरिकों के अलावा टाटा स्टील के वीपीसीएस जुस्को के एमडी भी मौजूद थे. मौके पर टाटा स्टील के सीईओ और एमडी टीवी नरेंद्रन ने नये साल की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने शहर में सड़क दुर्घटना में छह युवकों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि जमशेदपुर में इस तरह की घटना बेहद दुखद घटना है. उन्होंने सभी नागरिकों से सुरक्षा का पूरा ध्यान रखने की अपील की और कहा कि कार में पीछे बैठे लोग भी सुरक्षित रहें. बिना बेल्ट और हेलमेट लगाए दोपहिया वाहन न चलाएं.

'नई चुनौतियों के लिए तैयार': एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि आने वाले दिनों में नई चुनौतियां होंगी, जिसके लिए हमने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. टाटा स्टील शहर और शहरवासियों की बेहतर सुविधाओं के लिए लगातार काम कर रही है. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे.

यह भी पढ़ें: साल के पहले दिन जमशेदपुर में भीषण सड़क हादसा, छह लोगों की मौत

यह भी पढ़ें: जमशेदपुर में आर्ट इन इंडस्ट्रीज कार्यक्रम का आयोजन, देश के 17 नामी-गिरामी कालाकर ले रहे हैं भाग

यह भी पढ़ें: टाटा स्टील के कर्मचारियों के बीच बंटेगा 314.70 करोड़ रुपए, कंपनी से हो गया समझौता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.