ETV Bharat / state

Jamshedpur News: टॉपर स्टूडेंट्स को किया गया सम्मानित, मेधावी बच्चों के हौसलों को मिली नई उड़ान

author img

By

Published : Jun 5, 2023, 2:13 PM IST

आईसीएसई और सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सिख समुदाय के बच्चों को ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन की ओर से सम्मानित किया गया. साथ ही गालूडीह स्वास्तिक गेस्टहाउस में महुलिया पंचायत की पंचायत समिति सदस्य़ की ओर से जैक 10वीं बोर्ड में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

http://10.10.50.75//jharkhand/05-June-2023/jh-eas-01-megawi-bacche-samman-rc-jh10004_05062023083902_0506f_1685934542_177.jpeg
Honor Ceremony In Jamshedpur For Students

जमशेदपुर: ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन की ओर से रविवार की देर शाम बिष्टुपुर गुरुद्वारा साहिब परिसर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें आईसीएसई और सीबीएसई में अव्वल आये सिख बच्चों को मुख्य अतिथि अमरप्रीत सिंह काले और सतनाम सिंह गंभीर ने संयुक्त रूप से मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. इससे पूर्व मुख्य अतिथि अमरप्रीत सिंह काले को शॉल और पुष्पगुच्छ देकर फेडरेशन अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर ने सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा की समय-सारिणी घोषित की, टाइम-टेबल जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

अमरप्रीत सिंह ने प्रतिभावान बच्चों को किया सम्मानितः समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले ने प्रतिभावान बच्चों को यंग अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित करते हुए कहा कि पंख भी है, उड़ान भी है, हौसलों में जान भी है. उन्होंने सभी प्रतिभाशाली बच्चों को बधाई दी. वहीं कार्यक्रम के आयोजक सतनाम सिंह गंभीर ने कहा कि शिक्षा का सम्मान जरूरी है और फेडरेशन विद्यार्थियों का सम्मान आगे भी करती रहेगी. वहीं इस मौके पर मोहिंदर सिंह भुईं ने कहा कि प्रतिभावान बच्चों का सम्मान और हौसलाअफजाई बहुत जरूरी है. बिष्टुपुर गुरुद्वारा के अध्यक्ष प्रकाश सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों की प्रतिस्पर्धा खुद अपने आप से करनी चाहिए. यही जज्बा उन्हें जीवन में सफल बनाएगी.

ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को भी किया गया सम्मानितः गालूडीह के स्वास्तिक गेस्टहाउस में महुलिया पंचायत की पंसस शीला गोप के द्वारा घाटशिला प्रखंड के जैक 10वीं की परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त करने वाले दर्जनों टॉपरों को सम्मानित किया. इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक और झारखंड भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी और विशिष्ट अतिथि के तौर पर समाजसेवी डॉ सुनीता देवदूत सोरेन उपस्थित हुए. पंसस शीला गोप ने अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और कुणाल षाडंगी ने सभी छात्र-छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में उनके बेहतरीन प्रदर्शन पर बुके और गिफ्ट देकर सम्मानित किया.

ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहींः इस मौके पर कुणाल षाडंगी ने कहा कि राज्य विशेषकर घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के लिए गौरव की बात है कि सामान्य परिवार और अत्यंत गरीब परिवार में पले-बढ़े छात्र-छात्राओं ने 10वीं परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. षाडंगी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थी प्रतिभावान होते हैं. उन्हें अवसर देने की जरूरत है. षाडंगी ने कहा कि आगे भी प्रतिभावान विद्यार्थियों को हरसंभव सहायता करेंगे. उन्होंने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी और अभिभावकों को भी हृदय से बधाई दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.