जमशेदपुरः धार्मिक झंडे की रस्सी के साथ छेड़छाड़ के बाद हुए दो पक्ष के बीच हुए तनाव के बाद अब शास्त्रीनगर के हालात में सुधार हो रहा है. हालांकि अभी भी वहां पर धारा 144 लागू है. शास्त्रीनगर ब्लॉक से अतिक्रमण हटाने के बाद चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लेने के लिए बुधवार देर रात उपायुक्त और एसएसपी वहां पहुंचे और पूरे हालात का जायजा लिया.
इसे भी पढ़ें- Shastri Nagar Violence: बीजेपी ने जिला प्रशासन पर निशाना साधा, भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुई कार्रवाई को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
बुधवार देर रात उपायुक्त विजया जाधव और एसएसपी प्रभात कुमार शास्त्रीनगर पहुंचे. यहां दोनों अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनका हालचाल लिया. लोगों की मांगों को देखते हुए मौके पर मौजूद जुस्को महाप्रबंधक को सीसीटीवी कैमरा लगवाने की बात डीसी और एसएसपी ने कही. इस दौरान उन्होंने ब्लॉक नंबर 2 और 3 से सड़क किनारे हटाये गए अतिक्रमण के बाद हो रहे सड़क निर्माण कार्य का जायजा लिया. इसके अलावा सुरक्षा के दृष्टिकोण से मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये.
हालात हो रहे सामान्य- डीसीः उपायुक्त विजया जाधव ने बताया कि शास्त्रीनगर में स्थिति अब बिल्कुल सामान्य है. शहर के लोगों ने इस सड़क के निर्माण पर खुशी जतायी है. उन्होंने शहर वासियों से अपील किया कि आपसी भाईचारा के साथ एक दूसरे की खुशियों, पर्व त्योहार को मनाएं. जमशेदपुर को मिनी मुंबई भी कहा जाता है, जहां अलग अलग प्रान्त के लोग रहते हैं तो हमें सभी की भावनाओं का सम्मान भी करना आना चाहिए. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कहीं भी किसी तरह की बात हो तो प्रशासन के संज्ञान में लाएं और आपस में मिल-जुलकर शांति और सदभाव के साथ रहें.
समीक्षा के बाद होगी पुलिस बल की कमी- एसएसपीः वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शांति बहाली के बाद प्रतिनियुक्त पुलिस बल की संख्या में कमी लाने को लेकर समीक्षा की जा रही है, उसके बाद ही कुछ निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि वो लोगों से मिल रहे हैं, सड़कों पर आवाजाही अब सामान्य है. यहां के आम लोगों में किसी बात का डर नहीं रहे इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से उनमें विश्वास बहाल करने का प्रयास भी किया जा रहा है. आगे कभी भी इस तरह की स्थिति उत्पन्न नहीं हो इसको लेकर भी स्थिति और सामान्य होने पर मिल बैठकर बात किया जाएगा.