जमशेदपुर: जमशेदपुर के पोटका हल्दीपोखर क्षेत्र में हुई हिंसा मामले में पोटका अंचलाधिकारी को शो-कॉज किया गया है. एसडीओ ने सीओ से पूरे मामले में स्पष्टीकरण मांगा है. एसडीओ ने कहा कि स्प्ष्ट जवाब नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी. बताते चलें कि जमशेदपुर से 30 किलोमीटर दूर कव्वाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हल्दीपोखर क्षेत्र में रामनवमी विसर्जन जुलूस के दौरान हुई हिंसा मामले में धालभूम एसडीओ ने पोटका सीओ इम्तियाज अहमद को शो कॉज जारी किया है.
ये भी पढे़ं-जमशेदपुर में जुलूस के दौरान पत्थरबाजी पर भड़के लोग, प्रदर्शन कर सीओ को हटाने की कर रहे मांग
शुक्रवार की शाम अखाड़ा जुलूस के दौरान हुई थी पत्थरबाजीः गौरतलब है कि शुक्रवार की शाम हल्दीपोखर में अखाड़ा जुलूस निकालने के बाद असामाजिक तत्वों के द्वारा पत्थरबाजी की गई थी. जिससे भगदड़ मच गई थी. पथराव में कई लोग घायल हुए थे. घटना के दौरान पोटका सीओ इम्तियाज अहमद भी मौजूद थे. पत्थरबाजी की घटना से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य और क्षेत्र की पूर्व भाजपा विधायक मेनका सरकार ने उपद्रवियों पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए सीओ को हटाने की मांग की थी. उनका आरोप था कि एक समुदाय विशेष के लोग पत्थरबाजी करते रहे, लेकिन सीओ ने रोकने के लिए कोई पहल नहीं की. पत्थरबाजी के दौरान पुलिस मूक दर्शक बनी रही.
अखाड़ा कमेटी के सदस्यों ने एसडीओ से की थी शिकायतः इस मामले में अखाड़ा कमेटी की ओर से धालभूम एसडीओ से लिखित शिकायत की गई थी और मामले में कार्रवाई करने के साथ-साथ सीओ को हटाने की मांग की थी. जिसे संज्ञान में लेते हुए एसडीओ पीयूष सिन्हा ने पोटका सीओ इम्तियाज अहमद को शो-कॉज जारी किया है. पूरे मामले में स्पष्टीकरण मांगा है.