ETV Bharat / state

झारखंड में धूमधाम से मनाया गया राम जन्मोत्सव, जगह-जगह निकाली गई जुलूस

author img

By

Published : Apr 14, 2019, 11:49 PM IST

राज्य के सभी जगहों पर रामनवमी की धूम देखने को मिली. जगह-जगह कई संगठनों द्वारा जुलूस निकाले गए, जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया. लौहनगरी के अखाड़ा पूजा कमेटी में राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए जिन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मानित भी किया गया. रामनवमी जुलूस शहर में शांतिपूर्ण भ्रमण करे इसके लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे.

रामनवमी की धूम

जमशेदपुर/पाकुड़/सरायकेला: रामनवमी के मौके पर लौहनगरी के विभिन्न अखाड़ा पूजा कमेटी में राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए जिन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया. रामनवमी अखाड़ा पूजा कमेटी में मंत्री सरयू राय ने भक्त हनुमान की पूजा अर्चना की. वहीं, पाकुड़ और सरायकेला में भी विशाल जुलूस निकाले गए.

रामनवमी की धूम, देखें पूरी वीडियो

जमशेदपुर में रामनवमी के मौके पर पूरा शहर राम मय हो गया. शहर की विभिन्न अखाड़ा कमेटी में हर राजनीतिक दलों के लोग पगड़ी पहनाकर तलवार भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया. इस दौरान झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय और कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष रविंद्र झा सहित अन्य नेताओं को सम्मानित किया गया.

वहीं, पाकुड़ में भी रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर विशाल जुलूस निकाला गया, जिसमें शहरी और ग्रामीण इलाकों के हजारों लोगों ने हिस्सा लिया. रामनवमी जुलूस शहर में शांतिपूर्ण भ्रमण करे इसके लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम कर रखे थे.

सरायकेला में केंद्रीय राम नवमी अखाड़ा ने विशाल जुलूस निकाला, जिसमें खिलाड़ियों ने कई हैरतअंगेज करतब दिखाए. इस दौरान लोगों का काफी हुजूम देखने को मिला

Intro:JAMSHEDPUR
JITENDRA KUMAR
9431301511


जमशेदपुर ।

रामनवमी के मौके पर शहर के विभिन्न अखाड़ा पूजा कमेटी में राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए जिन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया वहीं जमशेदपुर के रामनवमी अखाड़ा पूजा कमेटी में मंत्री सरयू राय ने भक्त हनुमान की पूजा अर्चना कर कहा कि आज के दौर में भक्तों को धैर्य रखने की जरूरत है ।


Body: जमशेदपुर में रामनवमी के मौके पर पूरा शहर राम मय हो गया है विद्युत सज्जा और आकर्षित झांकियों से अखाड़ा कमेटी अपने अपने अखाड़ा को सजाए हुए हैं ।
शहर की विभिन्न अखाड़ा कमेटी में हर राजनीतिक दलों के लोग पगड़ी पहनाकर तलवार भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया है इस दौरान शहर के एक अखाड़ा कमेटी में झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय को पगड़ी पहनाकर तलवार भेंट की गई मौके पर कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष रविंद्र झा और अन्य नेताओं को भी सम्मानित किया गया ।
इस दौरान मंत्री सरयू राय ने भक्त हनुमान की पूजा की है ।
मौके पर मंत्री सरयू राय ने कहा है कि आज के दौर में भक्तों में धैर्य रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हनुमान जैसे भक्त से सीखने की जरूरत है भक्ति अगर सच्ची हो तो परिणाम अच्छा होता है ।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.