ETV Bharat / state

प्रवासी मजदूरों की वापसी को लेकर जमशेदपुर टाटानगर रेल पुलिस अलर्ट, गाइडलाइन का पालन करने की अपील

author img

By

Published : Apr 10, 2021, 7:25 PM IST

पूरे भारत में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. झारखंड में भी कोरोना की दूसरी लहर ने एक बार फिर से लोगों को डरा दिया है. जिसकी वजह से एक बार फिर प्रवासी मजदूर अपने घर वापस लौट रहे है. इसे लेकर टाटानगर रेल पुलिस अलर्ट मोड पर है.

rail police alert regarding return of migrant laborers in jamshedpur
रेल पुलिस अलर्ट

जमशेदपुरः देश भर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रवासी मजदूर वापस लौटने लगे हैं. जिसे देखते हुए टाटानगर रेल पुलिस प्रशासन ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है. टाटानगर रेल एसपी ने निर्देश दिया है कि छुट्टी से वापस लौटने वाले पुलिसकर्मी कोविड जांच कराने के बाद ही ड्यूटी ज्वाइन करें. इसके साथ ही स्टेशन पर रेल पुलिस लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाएं.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- रांची में कोरोना की जांच के लिए घंटों करनी पड़ती है मशक्कत, रिपोर्ट के लिए भी लंबा इंतजार


रेल पुलिसकर्मियों को दिया गया निर्देश
पश्चिमी सिंहभूम जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसे देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश पर सख्ती से गाइडलाइन का पालन करवाया जा रहा है. इधर, जमशेदपुर में संक्रमण के बढ़ने से टाटानगर रेल एसपी ने अपने अधीनस्थ सभी रेल थाना, ओपी और पुलिस पिकेट पर पदस्थापित पुलिसकर्मियों को एतिहात बरतते हुए ड्यूटी करने का निर्देश जारी किया है. रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिसकर्मियों को गाइडलाइन का पालन करते हुए खुद को सुरक्षित रखते हुए ड्यूटी करने को कहा है.

प्रवासी मजदूर वापस अपने प्रदेश लौटने लगे
देश के कई राज्यों में संक्रमण के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए लॉकडाउन के डर से प्रवासी मजदूर वापस अपने प्रदेश लौटने लगे हैं. जो ट्रेन के जरिए अपने घरों को लौट रहे हैं. टाटानगर रेलवे एसपी के अधीनस्थ 8 रेल थाना 4 आउट पोस्ट और 4 पुलिस पिकेट है. इन जगहों पर ड्यूटी करने वाले रेल पुलिसकर्मियों के लिए टाटानगर रेल एसपी आंनद प्रकाश ने एक आदेश जारी किया है.

कोरोना का दूसरा चरण काफी खतरनाक
टाटानगर रेलवे सिटी आनंद प्रकाश ने बताया कि कोरोना का दूसरा चरण काफी खतरनाक है, लोग ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं. इधर देखा जा रहा है कि प्रवासी मजदूर ट्रेन से वापस लौट रहे हैं. इसे देखते हुए सभी रेलवे स्टेशनों पर एहतियात बरतने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि छुट्टी पर गए रेल पुलिस कर्मियों को यह कहा गया है कि वे वापस लौटने पर कोविड जांच कराकर निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही ड्यूटी ज्वॉइन करें. इसके अलावा स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए यात्रियों से भी गाइडलाइन का पालन करवाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.