जमशेदपुर: शहर के खास महल स्थित सदर अस्पताल में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर मॉक ड्रिल किया गया. इस दौरान मेडिकल की 25 टीम शामिल हुई. मॉक ड्रिल के जरिए यह सुनिश्चित किया गया कि वैक्सीनेशन के दौरान वैक्सीन लेने वाले को पांच प्रक्रिया पूरी करनी होगी. जिला चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया है कि कोल्हान में जमशेदपुर को वैक्सीन सेंटर बनाया गया है. वैक्सीन लेने वाले का डेटा राष्ट्रीय स्तर पर बनाए गए कोविन पोर्टल में अपलोड करना होगा. वैक्सीन लेने से घबराने वाले का काउंसिलिंग किया जाएगा.
कोरोना वैक्सिनेशन के लिए ड्राई रन
कोरोना वैक्सीन के आने से पूर्व देश के सभी जिला में कोरोना वैक्सिनेशन के लिए ड्राई रन यानी मॉक ड्रिल किया गया है, जिसके तहत पूर्वी सिंहभूम जिला में जमशेदपुर खासमहल सदर अस्पताल और घाटशिला अनुमंडल में मॉक ड्रिल किया गया है. जमशेदपुर के खास महल सदर अस्पताल में वैक्सिनेशन के लिए प्रशिक्षित किए गए मेडिकल की 25 टीम शामिल हुई.
बरती जाएगी पूरी सावधानी
इस दौरान यह बताया गया कि वैक्सीन लेने से पूर्व लाभार्थी को हाथ धोकर टेंपरेचर की जांच करवाने के बाद अपना नाम पता पहचान पत्र के साथ रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, जिसके बाद लाभार्थी के मोबाइल पर आए मैसेज को दिखाने के बाद पहचान पत्र से मिलाया जाएगा और बाएं हाथ मे वैक्सीन दिया जाएगा. मॉक ड्रिल के जरिए यह दर्शाया गया कि वैक्सीन लेने के बाद लाभार्थी को आब्जरबेशन रूम में 30 मिनट तक रहना है. इस दौरान तबीयत खराब होने पर बनाए गए उपचार रूम में रखा जाएगा, जहां आक्सीजन की भी व्यवस्था थी. उसके बाद लाभार्थी को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा जाएगा.
इसे भी पढ़ें-टीकाकरण की तैयारियां पूरी, देशभर में इन जगहों पर ड्राई रन
वैक्सिनेशन को लेकर तैयारी पूरी
जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ. साहिर पाल ने बताया कि वैक्सिनेशन के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है, जिन्हें वैक्सीन लेने के दौरान कोई परेशानी है तो उनका काउंसिलिंग किया जाएगा. प्रथम चरण में फ्रंट लाइन वॉरियर्स के लिए सदर अस्पताल के अलावा सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में वैक्सीन दी जाएगी. जिसके बाद सभी अस्पताल में यह व्यवस्था की जाएगी. कोरोना के वैक्सीन को आइस लाइन रेफ्रिजरेटर में रखा जाएगा. जिसका तापमान 2 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. जानकारी देते हुए जिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आर एन झा ने बताया है कि जल्द ही टीएमएच अस्पताल में वैक्सीन सेंटर बनाया जाएगा. बड़ी संख्या में इस वैक्सीन को देने के लिए ऐतिहात भी बरता जा रहा है.