Durga Puja 2022: जमशेदपुर में दुर्गा पूजा को लेकर कई बदलाव, जाने एसएसपी ने क्या कहा

author img

By

Published : Sep 29, 2022, 9:49 PM IST

Durga Puja 2022 in Jamshedpur

जमशेदपुर में दुर्गा पूजा (Durga Puja 2022 in Jamshedpur) शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए जिला पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं. ट्रैफिक से लेकर ड्रंक एंड ड्राइव के अलावा सोशल मीडिया पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. शहर में रात भर पुलिस की गश्त रहेगी. वहीं, रैश ड्राइव करने वालों पर नकेल कसने की भी पूरी तैयारी है. जबकि शहर में पूजा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था बनाये रखने के लिए कई रूट में बदलाव किया गया है.

जमशेदपुर: कोरोना काल के दो साल बाद इस साल दूर्गा पूजा 2022 धूमधाम से मनाने की तैयारी की गई है. आकर्षक पंडाल के अलावा मेला भी लगाया जा रहा है. इस साल पूजा को लेकर लोगों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. इधर, जमशेदपुर में दुर्गा पूजा (Durga Puja 2022 in Jamshedpur) के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे और कोई अप्रिय घटना ना हो इसे लेकर जिला पुलिस ने व्यापक तैयारी की है (Police plan for safety during Durga Puja).

इसे भी पढ़ें: Durga Puja 2022: न्यू डेवलप इलाकों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने बनाया प्लान, हर तरफ मुस्तैद रहेगी पुलिस

कई रूट में हुए हैं बदलाव: जमशेदपुर एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि इस साल पूजा में खासा भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. इसे देखते हुए शहर के कई रूट में बदलाव किए गए हैं. जबकि सर्वाधिक भीड़ वाले दुर्गा पूजा पंडाल में जाने के लिए वाहनों के पार्किंग के लिए जगह भी चिन्हित कर दिया गया है. जहां वाहन पार्क करने के बाद लोग पैदल पूजा पंडाल तक जाएंगे. उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा में आम जनता को कोई परेशानी ना हो और वह सुरक्षित पूजा का आनंद ले सके, इसके लिए रांची से भी जवानों को बुलाया गया है. जबकि जिला पुलिस के अलावा आरएएस की टीम भी तैनात रहेगी. साथ ही एनडीआरएफ की टीम को भी शहर में बुलाया गया है.

एसएसपी का बयान

रैश ड्राइविंग करने वालों पर नकेल कसने की पूरी तैयारी: एसएसपी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के अलावा सादे लिबास में पुलिस बल भीड़भाड़ वाले इलाके में गस्ती करेंगे. विशेषकर रैश ड्राइविंग करने वाले और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. एसएसपी ने बताया कि रैश ड्राइविंग करने वालों पर नकेल कसने के लिए शहर में कुल 8 जगहों को चिन्हित किया गया है. रैश ड्राइविंग करने वाले अगर पकड़े जाते हैं तो उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन पर एफआईआर दर्ज किया जाएगा और वाहन भी जब किए जाएंगे.


रात भर होगी पुलिस की गश्त: शहर में जगह-जगह रात भर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे और गस्ती करेंगे. मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की टीम अलग-अलग जगहों पर तैनात किए जाएंगे. महिलाओं के लिए विशेष सुरक्षा का खयाल रखा गया है. 50 महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है जो 25 स्कूटी में शहर में लगातार गस्ती करेंगी.

सोशल मीडिया पर पुलिस की विशेष नजर: एसएसपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी. अगर कोई सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. भड़काऊ पोस्ट की जानकारी देने के लिए पुलिस ने नंबर भी जारी किया है. इन नंबरों 7091091825, 9508280796 पर आम जनता फोन या व्हाट्सएप कर जानकारी दे सकते हैं. इसके अलावा 100 और 112 नंबर पर भी जानकारी दी जा सकती है.

नो इंट्री के समय में बदलाव: एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि पूजा के दौरान 1 अक्टूबर 2022 से 5 अक्टूबर 2022 तक नो इंट्री के समय में बदलाव किया गया है. जिसके तहत 1 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक सुबह 4 बजे से सुबह 11 बजे तक सभी वाहनों का आवागमन चालू रहेगा. जबकि सुबह 11 बजे से लेकर अगली सुबह 4 बजे तक भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. वहीं 5 अक्टूबर विसर्जन के दिन सुबह 6 बजे से लेकर विसर्जन खत्म होने तक सभी भारी वाहनों के अलावा कार और बसों का परिचालन बंद रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.