ETV Bharat / state

रेलवे का 'नटवरलाल' गिरफ्तार, खुद को रेल पुलिस बताकर नौकरी दिलाने के नाम पर करता था ठगी

author img

By

Published : Jan 6, 2020, 4:54 PM IST

रेलवे का 'नटवरलाल' गिरफ्तार, खुद को रेल पुलिस बताकर नौकरी देने के नाम पर करता था ठगी
साकची थाना

जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक नटवरलाल को गिरफ्तार किया है. रमाकांत तिवारी नाम का युवक रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करता था. पुलिस ने उसके पास से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और कई एग्रीमेंट के कागजात भी बरामद किए हैं.

जमशेदपुरः राज्य में साइबर ठगी के बाद रेलवे में भी नौकरी के नाम पर ठगने का मामला सामने आया है. लौहनगरी के साकची थाना क्षेत्र में पुलिस ने रमाकांत तिवारी नाम के ठग को गिरफ्तार किया है. वह खुद को रेलवे पुलिस का बताकर लोगों से नौकरी के नाम पर लाखों रूपया ठगता था.

देखें पूरी खबर

नौकरी देने का करता था दावा

जानकारी के अनुसार भुक्तभोगी तरसेम सिंह, अनिल सिंह ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि रमाकांत तिवारी गुरुद्वारा बस्ती में रहता है. वह खुद को रेल पुलिस बताता है. वह दावा करता था कि उसकी रेलवे में उच्च अधिकारियों के साथ अच्छी पकड़ है और रेलवे में नौकरी लगा देगा. इस तरह रमाकांत ने लगभग चार से पांच बेरोजगार युवकों को झांसा देकर पैसे ले लिए. शिकायत के मुताबिक तरसीम सिंह से बारह लाख, अनिल सिंह से चालीस हजार और अन्य युवकों से दो लाख ले चुका था. यह मामला वर्ष 2019 की फरवरी से लेकर अप्रैल के बीच का बताया जा रहा है. इसका खुलासा तब हुआ जब अनिल समेत अन्य की नौकरी नहीं हुई. जब वो वापस रुपए मांगने गए तो रमाकांत टालमटोल करने लगा.

यह भी पढ़ें- राम-लक्ष्मण! के नाम को लेकर रांची में हिंसक झड़प, भीड़ ने घर और टिंबर को किया आग के हवाले, पुलिस ने भांजी लाठियां

पत्नी से जुदाई के बाद बन गया ठग

पुलिस ने रमाकांत को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसने बताया कि वह अपने परिवार की जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहा था. इसलिए पत्नी दो बच्चों को लेकर मायके चली गई. बाद में वह रांची छोड़कर जमशेदपुर में रहने लगा. जमशेदपुर के ही निजी कंपनी में लेबर सप्लाई का काम करने लगा. इस दौरान लोगों से मिलने जुलने में अपनी पहचान एक पुलिस वाले के रूप में बताता था. इसके साथ ही रेलवे में नौकरी दिलाने और फर्जी सर्टिफिकेट बनवाने के नाम पर लोगों से रुपए लेने का काम शुरू किया. जमशेदपुर पुलिस ने बताया है कि वह साकची गुरुद्वारा स्थित एक मकान में किराएदार के तौर पर रहता था. घर की तलाशी में कोई पहचान पत्र अपराधी के पास से नहीं मिल पाया है.

Intro:एंकर-- जमशेदपुर साकची थाना ने एक नटवरलाल को गिरफ्तार किया है.रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाला गिरफ्तार. पुलिस ने सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया व कई एग्रीमेंट के कागजात बरामद किए।


Body:वीओ1-- भुक्तभोगी तरसेम सिंह,अनिल सिंह ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया है. कि रमाकांत तिवारी गुरुद्वारा बस्ती में रहता है वह खुद को रेल पुलिस बताता है. वह दावा करता था कि उसकी रेलवे में उच्च अधिकारियों के साथ अच्छी पकड़ है. वह रेलवे में नौकरी लगा देगा इस तरह लगभग चार से पाँच बेरोजगार युवकों को झांसा देकर पैसे ले लिए शिकायत के मुताबिक तरसीम सिंह से बारह लाख,अनिल सिंह से चालीस हजार,व अन्य युवकों से दो लाख ले चुका है. यह मामला वर्ष 2019 के फरवरी से लेकर अप्रैल के बीच का बताया जा रहा है. इसका भांडा फूटा तब फूटा जब अनिल समेत अन्य की नौकरी नहीं हुई वापस रुपए मांगे तो वह टालमटोल करने लगा.
पत्नी से जुदाई के बाद बन गया ठग--
विनय ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार की जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहा था इसलिए पत्नी दो बच्चों को लेकर मायके चली गई बाद में वह रांची छोड़कर जमशेदपुर में रहने लगा यहाँ के निजी कंपनी में लेबर सप्लाई का काम करने लगा इस दौरान लोगों से मिलने जुलने में अपनी पहचान एक पुलिस वाले के रूप में बताता था इसके साथ ही रेलवे में नौकरी दिलाने और फर्जी सर्टिफिकेट बनवाने के नाम पर लोगों से रुपए लेने का काम शुरू किया।
भाड़े के मकान में रहता था.पहचान पत्र भी नहीं--
जमशेदपुर की जिला पुलिस ने बताया है कि साकची गुरुद्वारा स्थित एक मकान में किराएदार के तौर पर रहता था.भाड़े की गाड़ी भी उपयोग में लाता था घर की तलाशी में कोई पहचान पत्र अपराधी के पास से नहीं मिल पाया है।
बाइट--कुणाल कुमार(साकची थाना प्रभारी)


Conclusion: बहरहाल बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर ऐसे नटवरलाल कई घूम रहे हैं.जरूरत है युवकों में नौकरी के नाम पर समझ होने की और पढ़ने की
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.