ETV Bharat / state

उपचुनाव आयुक्त सुदीप जैन पहुंचे जमशेदपुर, बीएलओ को दिया निर्देश, कहा- हर मतदाता है जरूरी

author img

By

Published : Nov 19, 2019, 11:54 PM IST

चुनाव को देखते हुए जमशेदपुर में सभी बीएलओ के लिए एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें सभी को मतदान का महत्व बताते हुए हर मतदाता को जागरूक करने की सलाह दी गई. कार्यक्रम में उपचुनाव आयुक्त सुदीप जैन, झारखंड के सीईओ विनय कुमार चौबे सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.

कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी

जमशेदपुरः विधानसभा चुनाव को देखते हुए जमशेदपुर पूर्वी और जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ के लिए एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का आयोजन XLRI सभागार हुआ. इसमें निर्वाचन आयोग के उपचुनाव आयुक्त सुदीप जैन, झारखंड के सीईओ विनय कुमार चौबे, निर्वाचन आयोग के सचिव अरविंद आनंद, अवर सचिव राकेश कुमार, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला और वरीय आरक्षी अधीक्षक अनूप बिरथरे शामिल हुए.

देखें पूरी खबर

इस मौके पर पदाधिकारियों ने मतदाता जागरूकता के जुड़े गीत 'आओ चलो करें मतदान' जिंगल और मतदाता जागरूकता कैलेंडर का भी लोकार्पण किया.

एक-एक मतदाता को मतदान कराना जरूरी

भारत निर्वाचन आयोग के उपचुनाव आयुक्त सुदीप जैन ने बीएलओ को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व के दूसरे देश आश्चर्यचकित होते हैं कि आखिर कैसे इतनी बड़ी जनसंख्या वाले देश में सफलतापूर्वक निर्वाचन का काम होता है. जहां 10 लाख से ज्यादा मतदाता केन्द्र हैं. इसका श्रेय सभी बीएलओ को ही जाता है. मतदाताओं को जागरूक करने और उनके मताधिकार के प्रयोग को सुनिश्चित कराने में बीएलओ की बड़ी भूमिका होती है.

ये भी पढ़ें-सड़क हादसे में यूपी सीएम के पीए के रिश्तेदार घायल, पीएमसीएच में चल रहा है इलाज

9 जिले और 10 विधानसभा क्षेत्र में बूथ एप का उपयोग
झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने कहा कि महिला और युवा मतदाताओं को जोड़ने में सभी बीएलओ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इस बार के चुनाव में राज्य के 9 जिलों के 10 विधानसभा क्षेत्रों में बूथ एप का प्रयोग किया जाएगा. ऐसे में इस कार्यशाला में सभी बीएलओ को इसके उपयोग की जानकारी दी गई है.

ये भी पढ़ें-सी-विजिल एप पर चुनाव से जुड़ी करें शिकायत, होगी त्वरित कार्रवाई

बता दें कि बूथ एप के उपयोग के संबंध में पूरी जानकारी देते हुए उपस्थित बीएलओ को बताया गया कि इसके उपयोग से मतदान का रियल टाइम एनालिसिस संभव हो सकेगा. मतदान कर्मियों को इस एप से काम करने में काफी सहूलियत हो जाएगी. मतदाता अपने टोकन नंबर के हिसाब से अपनी बारी के आने पर मतदान कर सकेंगे.

इस दौरान मतदाता सूची में सबसे जयादा मतदाताओं का नाम दर्ज कराने वाले 4 बीएलओ उमा कुमारी शर्मा, जयंती प्रधान, बसंत कुमार और शेषा रत्नम को निर्वाचन आयोग के पदाधिकारियों ने सम्मानित भी किया.

Intro:जमशेदपुर।
जिला प्रशासन के द्वारा आज विधानसभा निर्वाचन 2019 के मद्देनजर 48-जमशेदपुर पूर्वी एवं 49-जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ का ‘बूथ एप’ प्रयोग हेतु एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन XLRI सभागार किया गया। कार्यक्रम में निर्वाचन आयोग के उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन, झारखंड के सीईओ विनय कुमार चौबे, निर्वाचन आयोग के सचिव अरविंद आनन्द, अवर सचिव राकेश कुमार, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह-उपायुक्त रविशंकर शुक्ला एवं वरीय आरक्षी अधीक्षक अनूप बिरथरे शामिल हुए। इस मौके पर पदाधिकारियों द्वारा जिला प्रशासन द्वारा निर्मित मतदाता जागरूकता संबंधी गीत ‘आओ चलो करें मतदान’, जिंगल एवं मतदाता जागरूकता कैलेंडर का भी लोकार्पण किया गया।

एक-एक मतदाता के मताधिकार का प्रयोग कराना हमारा दायित्व- सुदीप जैन

भारत निर्वाचन आयोग के उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन ने बीएलओ को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व के दूसरे देश आश्चर्यचकित होते हैं कि आखिर कैसे इतनी बड़ी जनसंख्या वाले देश में सफलतापूर्वक निर्वाचन कार्य का संपादन होता है, जहां 10 लाख से ज्यादा मतदाता केन्द्र हैं। इसका बहुत ज्यादा श्रेय उपस्थित बीएलओ को भी जाता है। मतदाताओं को जागरूक करने एवं उनके मताधिकार के प्रयोग को सुनिश्चित कराने में आपकी बड़ी भूमिका होती है। हम सभी का दायित्व है कि एक-एक मतदाता के मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित करें। हमारे देश में सिंगल वोटर बूथ भी हैं जहां सिर्फ एक मतदाता के लिए भी मतदान कर्मी उपस्थित होते हैं, इससे एक-एक मतदाता के मताधिकार का अहमियत समझा जा सकता है। उन्होने कहा कि जितने भी मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जुड़ चुका है उनका फोटो वोटर स्लीप उन तक पहुंचे ये जरूर सुनिश्चित करें।

Body:विधानसभा चुनाव में 9 जिले एवं 10 विधानसभा क्षेत्र में बूथ एप का उपयोग किया जाएगा- विनय कुमार चौबे

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने कहा कि महिला एवं युवा मतदाताओं को जोड़ने में आप सभी बीएलओ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, आप सभी इस कार्य के लिए बधाई के पात्र हैं। इस बार के विधानसभा चुनाव में राज्य के 9 जिलो के 10 विधानसभा क्षेत्रों में बूथ एप का प्रयोग किया जाएगा ऐसे में इस कार्यशाला में आपको जो जानकारी जिला प्रशासन द्वारा दी जा रही है उसे अच्छी तरह आत्मसात करें जिससे निर्वाचन कार्य के सफल संपादन में मदद मिलेगी। सभी बीएलओ ये सुनिश्चित करें कि उनके पोषक क्षेत्र का कोई भी मतदाता अपने मताधिकार के प्रयोग से वंचित ना रहे। पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए मतदाता जागरूकता जिंगल की तारीफ करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि राज्य के स्वीप कार्यक्रम से इसे जोड़ा जाएगा।
Conclusion:बूथ एप के उपयोग के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उपस्थित बीएलओ को बताया गया कि इसके उपयोग से मतदान का रियल टाइम एनालिसिस संभव हो सकेगा। मतदान कर्मियों को इस एप से काम करने में काफी सहूलियत हो जाएगी। मतदाता अपने टोकन नंबर के हिसाब से अपनी बारी के आने पर मतदान कर सकेंगे। इस जिले में 49-जमशेदपुर पश्चिम एवं 48-जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में बूथ एप का उपयोग किया जाएगा।

मतदाता सूची में सबसे जयादा मतदाताओं का नाम दर्ज कराने वाले 4 बीएलओ उमा कुमारी शर्मा, जयंती प्रधान, बसंत कुमार तथा शेषा रत्नम को निर्वाचन आयोग के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित करते हुए उनकी हौसलाअफजाई की गई।

कार्यक्रम में जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी तथा अन्य उपस्थित थे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.