ETV Bharat / state

जमशेदपुरः सदर अस्पताल में बढ़ी मरीजों की तादाद, प्रशासन सतर्क

author img

By

Published : Jul 10, 2020, 5:46 PM IST

जमशेदपुर शहर के सदर अस्पताल में लॉकडाउन खुलने के बाद ज्यादा संख्या में मरीज आ रहे हैं, जिनमें सर्दी, खांसी, बुखार के मरीज ज्यादा हैं. सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया है कि सर्दी-खांसी बुखार वाले मरीजों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और उन्हें समझाया जा रहा है कि कोरोना से डरें नहीं इलाज करवाएं.

sadar hospital
सदर अस्पताल

जमशेदपुर: शहर के परसुडीह खासमहल स्थित सदर अस्पताल में लॉकडाउन खुलने के बाद मरीजों की तादाद काफी बढ़ गयी है. दरअसल, सदर अस्पताल में इन दिनों ज्यादा संख्या में मरीज इलाज करवाने आ रहे हैं. अस्पताल के ओपीडी में आने वाले मरीजों में सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या ज्यादा है.

देखें पूरी खबर

मामले के बारे में जानकारी देते हुए सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अरुण विजय कुमार बाखला ने बताया है कि लॉकडाउन के खुलने के बाद ज्यादा संख्या में आने वाले मरीजों में सर्दी-खांसी, बुखार के मरीज हैं, जिन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उन मरीजों को समझाया जा रहा है कि उन्हें अधिक परेशानी होने पर वे डॉक्टरों से संपर्क करें. उन्हें कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है. इलाज करवाने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें-दुबई में फंसे झारखंड के तीन जिलों के 26 प्रवासी मजदूर, वतन वापसी की लगाई गुहार

कोविड-19 के गाइडलाइन का करें पालन

डॉक्टर ने बताया है कि जनता में इस बात की चर्चा है कि कोरोना का वैक्सीन अभी भी नहीं बना है. ऐसे में इलाज संभव न हो पाने के कारण लोगों में डर का माहौल है. सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी ने शहर में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आम जनता से अपील की है कि वो कोविड-19 के गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करें और कोरोना को फैलने से रोकने में मदद करें.

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान सदर अस्पताल में कम संख्या में मरीज आते थे, लेकिन वर्तमान में 200 से ज्यादा की संख्या में मरीज आ रहे हैं, जिन्हें सर्दी-खासी की समस्या है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.