ETV Bharat / state

जमशेदपुरः कोरोना को लेकर NDRF की टीम ने चिकित्सकों को किया प्रशिक्षित

author img

By

Published : Mar 21, 2020, 6:59 AM IST

लौहनगरी में जिला चिकित्सा पदाधिकारी के कार्यालय में चिकित्सकों को एनडीआरएफ की टीम ने कोरोना को लेकर प्रशिक्षण दिया है. वहीं जिला चिकित्सका पदाधिकारी ने बताया कि जिले में अभी तक किसी भी कोरोना के संदिग्ध मरीज का पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं आया है. बाहर से आने वालों का ट्रेसिंग किया जा रहा है.

जमशेदपुरः कोरोना को लेकर NDRF की टीम ने चिकित्सकों को किया प्रशिक्षित
प्रशिक्षण देते टीम के सदस्य

जमशेदपुरः लौहनगरी में कोरोना को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह एहतियात बरत रही है. मेडिकल से जुड़े लोगों को लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसी क्रम में जिला चिकित्सा पदाधिकारी के कार्यालय में चिकित्सकों को एनडीआरएफ की टीम ने प्रशिक्षण दिया है.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- कोरोना का खौफः मुंबई से लौटे पुत्र को घर में नहीं मिली एंट्री, स्वास्थ्य जांच के बाद ही दिया गया प्रवेश

जिला चिकित्सका पदाधिकारी ने बताया कि जिले में अभी तक किसी भी कोरोना के संदिग्ध मरीज का पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं आया है. बाहर से आने वालों का ट्रेसिंग किया जा रहा है.

एनडीआरएफ ने किया जागरूक

कोरोना वायरस से डरने नहीं उससे बचने के लिए लोगों को जिला प्रशासन की ओर से सावधानी बरतने के लिए जागरूक किया जा रहा है. मेडिकल सेवा देने वाले चिकित्सक नर्स सभी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है इसी क्रम में जमशेदपुर के खासमहल स्थित जिला चिकित्सा पदाधिकारी के कार्यालय के सभागार में एनडीआरएफ की टीम ने चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया. जिसमें कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है. एनडीआरएफ की पांच सदस्य टीम दो दिनों तक प्रशिक्षण देंगे.

जमशेदपुरः कोरोना को लेकर NDRF की टीम ने चिकित्सकों को किया प्रशिक्षित
प्रशिक्षण देते टीम के सदस्य

एनडीआरएफ की टीम की ओर से यह बताया गया कि किसी भी आपदा में धैर्य पूर्वक सावधानी से काम करने से सफलता मिलती है. आज कोरोना से डरने नही उससे बचने के लिए अलर्ट रहकर काम करने की जरूरत है.

जिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश्वर प्रसाद ने बताया कि अब तक जितने भी संदिग्ध मरीज मिले है उनमें किसी का भी पॉजिटिव रिपार्ट नहीं आया है. भीड़ से बचने और दूरी बनाकर रहने के साथ साफ-सफाई पर ध्यान देने के साथ सावधानी बरतने की जरूरत है.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.