ETV Bharat / state

राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान संपन्न, सराहनीय कार्य करने वाले एनसीसी कैडेट्स सम्मानित

author img

By

Published : Jan 28, 2020, 8:52 PM IST

राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले में 19 जनवरी 2020 से 21 जनवरी 2020 तक अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान एनसीसी कैडेटों ने जिले के विभिन्न जगहों पर जाकर बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाया था, जिसको लेकर मंगलवार को सिविल सर्जन ने बेहतर करने वाले एनसीसी कैडेटों को प्रशस्ति पत्र और मेडल पहनाकर सम्मानित किया.

NCC cadets honored for outstanding work in national pulse polio campaign in jamshedpur
एनसीसी कैडेट्स

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में प्लस पोलियो टीकाकरण के तहत बीते 19 से 21 जनवरी तक अभियान चलाया गया. इस दौरान आम जनता को जागरूक करने के अलावा बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने वाले एनसीसी कैडेटों को जिला चिकित्सा पदाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र और मेडल पहनाकर सम्मानित किया है.

देखें पूरी खबर

राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले में 19 जनवरी 2020 से 21 जनवरी 2020 तक अभियान चलाया गया. इस दौरान एनसीसी कैडेट्स ने प्लस पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए काफी मेहनत की थी. इसको लेकर जिला चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि झारखंड में पूर्वी सिंहभूम एक ऐसा जिला है, जहां रनिंग ट्रेन में यात्रियों को जागरूक किया गया. साथ ही एनसीसी कैडेटों ने चलती ट्रेन से बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाया, जो एक सराहनीय कार्य है.

इसे भी पढ़ें- 2020 की बजट से महिलाओं की उम्मीदें, हो रही प्री बजट चर्चा

राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत चलाए गए अभियान के दौरान एनसीसी कैडेटों ने शहर के विभिन्न इलाकों और सार्वजनिक स्थलों पर अभियान में अपनी भागीदारी निभाई थी. अभियान के दौरान एनसीसी कैडेटों ने रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में बच्चों को ड्रॉप पिलाने के साथ-साथ आम जनता को भी जागरूक किया. मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में एनसीसी कैडेटों के अलावा जिला चिकित्सा पदाधिकारी, एनसीसी के कैप्टन आरके चौधरी सहित कई गणमान्य लोग सिविल सर्जन कार्यालय में मौजूद रहे.

150 एनसीसी कैडेट्स हुए सम्मानित

जिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश्वर प्रसाद ने बताया कि 2011 से ही भारत में पोलियो का उन्मूलन हो चुका है. राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जाने वाले इस अभियान में आम जनता के साथ एनसीसी कैडेटों की सराहनीय भूमिका रहती है. उन्होंने बताया कि झारखंड का यह पहला जिला है, जहां रनिंग ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के बीच एनसीसी कैडेट्स बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाया, जो एक सराहनीय कार्य है. इस कार्य के लिए सिविल सर्जन ने एनसीसी कैडेटों को सेल्यूट किया.

Intro:जमशेदपुर।


पूर्वी सिंहभूम ज़िला में प्लस पोलियो अभियान में आम जनता को जागरूक कर बच्चों को ड्रॉप पिलाकर अभियान को सफल बनाने के लिए ज़िला चिकित्सा पदाधिकारी ने एनसीसी कैडेटों को प्रशस्ति पत्र और मेडल पहनाकर सम्मानित किया है।19 जनवरी 2020 से 21जनवरी 2020 तक प्लस पोलियो अभियान चलाया गया था।ज़िला चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा है की झारखण्ड में पूर्वी सिंहभूम ज़िला एक ऐसा ज़िला है जहां रनिंग ट्रेन में यात्रियों को जागरूक कर एनसीसी के कैडेटों ने बच्चों को ड्रॉप पिलाया है जो सराहनीय कार्य है।


Body:जमशेदपुर के खासमहल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय परिसर में जिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश्वर प्रसाद ने पल्स पोलियो अभियान के तहत आम जनता को जागरूक कर बच्चों को ड्रॉप पिलाने वाले एनसीसी के कैडेटों को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया है। इस दौरान अभियान में बेहतर काम करने वाले कारकों को जिला चिकित्सा पदाधिकारी ने मेडल देकर सम्मानित किया है।
मौके पर जिला चिकित्सा पदाधिकारी के अलावा एनसीसी के कैप्टन आर के चौधरी और सिविल सर्जन कार्यालय के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि 19 जनवरी 2020 से 21 जनवरी 2020 तक पल्स पोलियो अभियान चलाया गया था जिसके तहत एनसीसी कैडेटों ने शहर के विभिन्न इलाकों में सार्वजनिक स्थल पर अभियान में अपनी भागीदारी निभाई थी जिसमें रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में बच्चों को ड्राप पिलाकर आम जनता को जागरूक करने का काम एनसीसी कैडेट द्वारा किया गया था।
एनसीसी कैडेट के बेहतर कार्य को देखते हुए डेढ़ सौ एनसीसी कैडेट को सम्मानित किया है।

ज़िला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश्वर प्रसाद ने बताया है कि 2011 से आप के देश से पोलियो का उन्मूलन हो चुका है ।राष्ट्रीय स्तर पर चलाये जाने वाले अभियान में आम जनता के साथ एनसीसी के कैडेटों की सराहनीय भूमिका रहती है।उन्होंने बताया कि झारखण्ड का यह पहला ज़िला है जहां रनिंग ट्रेन में एक से दूसरे स्टेशन तक सफर कर एनसीसी के कैडेट यात्रियों को जागरूक कर बच्चों को पोलियो का ड्रॉप पिलाने का काम किया है जो सराहनीय कार्य है इन्हें मैं सेल्यूट करता हूं ।


Conclusion:बाईट डॉ महेश्वर प्रसाद ज़िला चिकित्सा पदाधिकारी पूर्वी सिंहभूम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.