ETV Bharat / state

धालभूमगढ़ एयरपोर्ट के प्रस्तावित क्षेत्र में एलिफैंट जोन नहीं, सासंद विद्युत वरण महतो बोले-जल्द शुरू होगा काम

author img

By

Published : Aug 12, 2020, 7:46 PM IST

सासंद विद्युत वरण महतो
mp vidyut varan mahto

जमशेदपुर के धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट के रास्ते की बाधा दूर हो गई है. यहां बनने वाले एयरपोर्ट का काम जल्द शुरू होगा, इसकी जानकारी सासंद विद्युत वरण महतो ने दी है. उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की कंसल्टेट कंपनी ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय को दी अपनी रिपोर्ट में बताया है कि धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट के लिए प्रस्तावित क्षेत्र में हाथी जोन नहीं है.

जमशेदपुर: झारखंड में रांची के बाद दूसरा एयरपोर्ट जमशेदपुर के धालभूमगढ़ में ही बनेगा. इसके रास्ते की बाधा दूर हो गई है. इसकी जानकारी सासंद विद्युत वरण महतो ने दी है. उन्होंने कहा है कि जमशेदपुर के धालभूमगढ़ में जल्द एयरपोर्ट निर्माण का काम शुरू होगा. एयरपोर्ट के रास्ते में जो बाधा थी, वो दूर हो गई है.

देखें पूरी खबर

कंसल्टेंट कंपनी ने रिपोर्ट में दी जानकारी

सासंद ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की कंसल्टेंट कंपनी ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय को दी अपनी रिपोर्ट में साफ किया है कि धालभूमगढ़ एयरपोर्ट के प्रस्तावित क्षेत्र में हाथी जोन नहीं है. लंबे समय से यहां किसी हाथी के साथ कोई दुर्घटना नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें-कोरोना से लड़ने में पूरी तरह फेल झारखंड सरकार : जयंत सिन्हा

सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और बाबुल सुप्रियो से भी उनकी बातचीत हुई है. उन लोगों ने आश्वस्त किया है कि यदि राज्य सरकार स्वीकृति दे देगी तो तुरंत कार्य योजना लागू कर दी जाएगी. सांसद ने कहा है कि वे जल्द ही इस मामले को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलेंगे. पर्यावरण और वन विभाग से भी एनओसी प्रदान करने के लिए कहेंगे ताकि काम जल्द शुरू हो सके.

100 करोड़ रुपये आवंटित

सांसद ने बताया कि एयरपोर्ट निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित हो चुके हैं. पहले चरण में 450 करोड़ रुपये का निवेश किया जाना है. इस मामले में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह से भी बातचीत हुई है. मुख्य सचिव ने मामले में आश्वासन दिया है कि हवाई अड्डे के निर्माण के लिए रिव्यू कराएंगे. उन्होंने कहा कि धालभूमगढ़ एयरपोर्ट बन जाता है तो जमशेदपुर के साथ-साथ जमशेदपुर से सटे राज्य पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लोगों को भी लाभ होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.