ETV Bharat / state

जमशेदपुर: सांसद विद्युत वरण महतो ने जल संसाधन सचिव से की मुलाकात, कई मुद्दों पर चर्चा

author img

By

Published : Apr 9, 2021, 9:17 AM IST

mp vidyut varan mahato met water resources secretary in jamshedpur
मुलाकात करते सांसद विद्युत वरण महतो

बागबेड़ा जलापूर्ति योजना को लेकर सांसद विद्युत वरण महतो ने जल संसाधन सचिव से मुलाकात की. इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की गई.

जमशेदपुर: सांसद विद्युत वरण महतो ने रांची में जल संसाधन विभाग के सचिव प्रशांत कुमार से मुलाकात की. उन्होंने अपने क्षेत्र के कई ज्वलंत मुद्दों पर उन से चर्चा की. सांसद ने सर्वप्रथम बागबेड़ा जलापूर्ति योजना के कार्यान्वयन में हो रहे विलंब को लेकर अपनी चिंता से अवगत कराया और कार्य को युद्ध स्तर पर पूरा करने को कहा.

ये भी पढ़ें- लापरवाही: अधिकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को देर शाम तक नहीं दी वैक्सीन पहुंचने की सूचना

सचिव ने विभिन्न मसलों पर चर्चा करने के लिए अभियंता प्रमुख नागेश्वर मिश्रा को बुलाकर जानकारी ली. इस दौरान सचिव ने कार्यपालक अभियंता से परियोजना के संबंध में जानकारी ली और उन्हें निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर तत्काल उन्हें सूचित किया जाए. इसके बाद सांसद महतो ने स्वर्णरेखा परियोजना से पाइप लाइन की संपूर्ण पटमदा क्षेत्र में सिंचाई के संबंध में चर्चा की.

डीपीआर बनाने का निर्देश

सांसद ने जल संसाधन सचिव को बताया कि वह इस मामले पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से चर्चा कर चुके हैं. यदि राज्य सरकार की ओर से इस संबंध में डीपीआर बनाकर केंद्र को प्रेषित किया जाता है तो केंद्र सरकार इस पर समुचित निर्णय लेगी. इस पर जल संसाधन सचिव ने अभियंता प्रमुख को इस संबंध में डीपीआर बनाने का निर्देश दिया है.

सिंचाई की समस्या
सांसद महतो ने घाटशिला स्थित बुरूडीह डैम के जीर्णोद्धार का मामला भी उनके समक्ष रखा और कहा कि यदि बुरूडीह डैम का संपूर्ण रूप से जीर्णोद्धार हो जाता है तो इससे घाटशिला क्षेत्र में सिंचाई के समस्या का समाधान हो सकेगा. इसके साथ ही घाटशिला और आसपास के क्षेत्रों को पर्याप्त रूप से जलापूर्ति की जा सकेगी.

सड़क निर्माण करने का आग्रह
सांसद महतो ने गालूडी बराज से ओडिशा जाने वाली नहर के ऊपर बनी हुई सड़क का निर्माण करने का आग्रह भी किया. नहर के ऊपर से जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य के खर्च का पूरा हिस्सा ओडिशा सरकार वाहन करती है. यदि इसका निविदा का निष्पादन कर दिया जाता है तो क्षेत्र के लोगों को एक अच्छी सड़क की सौगात मिल जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.