ETV Bharat / state

जमशेदपुरः सांसद विद्युत वरण महतो ने केंद्र सरकार की गिनाईं उपलब्धियां, कहा- बजट से होगा सर्वांगीण विकास

author img

By

Published : Feb 18, 2021, 7:25 PM IST

Updated : Feb 18, 2021, 7:50 PM IST

जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने प्रेस वार्ता कर केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला. साथ ही बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह देश का पहला डिजिटल केंद्रीय बजट है. इस बजट में देश के सर्वांगीण विकास के लिए हर क्षेत्र का ध्यान रखा गया है.

सांसद विद्युत वरण महतो
सांसद विद्युत वरण महतो

जमशेदपुरः सासंद विद्युत वरण महतो ने अपने आवासीय कार्यालय में संवाददाता में केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा जारी बजट (2021-22) को जनता के हित का बजट बताया. सासंद विद्युत वरण महतो ने बताया कि कोरोना महामारी काल के पश्चात 2021-22 का बजट एक दीर्घकालीन सोच के तहत आत्मनिर्भर भारत के लिए प्रस्तुत किया गया बजट है.

सांसद विद्युत वरण महतो की प्रेस वार्ता

यह भी पढ़ेंः IPL 2021: विराट की टीम ने जारी नीलामी में की पैसों की बारिश, ये 5 खिलाड़ी हुए मालामाल

कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई 2021 में जारी है. यह देश का पहला डिजिटल केंद्रीय बजट है इस बजट में देश के सर्वांगीण विकास के लिए हर क्षेत्र का ध्यान रखा गया है. उन्होंने बताया कि कोरोना काल के पश्चात भी टैक्स स्लैब को यथावत रखना एक अत्यंत साहसिक निर्णय है. सभी आशंकाओं को निर्मूल करते हुए बजट में टैक्स गत वर्ष की भांति यथावत रखा गया है.

इससे उद्योग व्यवसाय मजदूर और आम जनता में प्रसन्नता है. वहीं बैंकिंग सेक्टर में नई जान फूंकने के लिए जहां एक और सरकारी बैंकों में 20,000 करोड़ की पूंजी डालने की व्यवस्था की गई है वहीं दूसरी ओर एनपीए की समस्या से निपटने के लिए बैड बैंक का ऐलान किया गया है.

सभी क्षेत्रों का रखा गया ध्यान

जबकि स्वास्थ्य के लिए बजट में वित्त वर्ष 2021-22 में स्वास्थ्य और खुशहाली में 2,23,846 करोड़ रुपया रखा गया है, जबकि 2020-21मे यह 94,452 करोड़ रूपये था. यह 137% वृद्धि को दर्शाता है. उन्होंने कहा इस वित्तीय वर्ष में कोविड-19 टीके के लिए 35 करोड़ रूपए आवंटन किया गया है. वहीं प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत स्वास्थ्य भारत योजना के लिए 6 वर्ष में 64,180 करोड़ रूपए व्यय किए जाएंगे.

उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के शहरों के लिए 5 वर्ष में 2,87,000करोड़ रूपए का परिव्यय किया जाएगा और 2.86 करोड़ परिवारों को नल कनेक्शन दिया जाएगा. सांसद ने बताया कि स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के तहत शहरी स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के लिए 5 वर्ष की अवधि में 1,41,678 करोड़ रुपए का कुल वित्तीय आवंटन किया गया है.

सांसद ने बताया कि सड़क एवं राजमार्ग सड़क एवं राजमार्ग मंत्रालय को 1,81,101 लाख करोड़ रूपए का अब तक का सर्वाधिक आवंटन किया गया है. वहीं रेलवे के लिए 1,10,055 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की गई है.

यात्रियों की सुगमता सुरक्षा के उपाय किए गए हैं. वहीं यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव देने के लिए पर्यटक रूटों के सौंदर्य पर एक रूप से डिजाइन किए गए विस्टा डोम एलएचबी कोच का आरंभ किया गया है.

Last Updated : Feb 18, 2021, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.