ETV Bharat / state

बच्चों को संस्कारी बनाने के लिए शिक्षा विभाग ने की पहल,  स्कूलों में पढ़ाया जाएगा नैतिक शिक्षा का पाठ

author img

By

Published : Jan 7, 2020, 3:35 PM IST

सरकार और शिक्षा विभाग बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए अब सरकारी स्कूलों में एक नई पहल शुरु कर रही है. इसके तहत अब सरकारी स्कूलों में बच्चों को नैतिक शिक्षा का पाठ पढ़ाया जाएगा. इस पहल में पूर्वी सिंहभूम जिले में शिक्षा विभाग और डीसी रविशंकर शुक्ला पहल पर सिंहभूम वरिष्ठ नागरिक समिति को जिले के 23 सरकारी स्कूलों में नैतिक शिक्षा का पाठ पढ़ाने की जिम्मेदारी दी है.

moral education will be taught to school children in East Singhbhum
स्कूली बच्चों को पढ़ाया जाएगा नैतिकता

जमशेदपुर: सरकारी स्कूल के बच्चों को शिक्षा देने के साथ-साथ अब स्कूलों में नैतिक मूल्यों का भी पाठ पढ़ाया जाएगा. इसके लिए पूर्वी सिंहभूम जिले में योजना बनाई जा रही है. इसकी पहल के लिए खुद डीसी रविशंकर शुक्ला ने पहल करते हुए सिंहभूम केंद्रीय वरिष्ठ नागरिक समिति से संपर्क किया है.

देखें पूरी खबर

पूर्वी सिंहभूम जिले के सरकारी स्कूलों में अब दादाजी नैतिक शिक्षा का पाठ पढ़ाएंगे. इसके लिए जिले के डीसी रविशंकर शुक्ला ने पहल शुरू कर दी है. इसको लेकर बकायदा डीसी ने इस अभियान की शुरुआत के लिए शहर में चल रहे सिंहभूम केंद्रीय वरिष्ठ नागरिक समिति से संपर्क किया है. वहीं, समिति ने इसके लिए हामी भी भर दी है और इसके लिए 30 लोगों की टीम बनाकर जिले के 25 सरकारी स्कूलों का चयन भी कर लिया है. इसी महीने के 15 जनवरी के बाद इस अभियान की शुरुआत कर दी जाएगी.

बच्चों को संस्कारवान बनाने की पहल

सरकार और शिक्षा विभाग बच्चों को संस्कारवान बनाना चाहती है, जिससे बच्चे बड़े होकर भी अपने नैतिक मूल्यों को नहीं भूलें. इसके लिए सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए नैतिक शिक्षा पढ़ाने की शुरुआत कर रही है. इसकी पहल पूर्वी सिंहभूम जिले से करने की कवायद शुरु हो चुकी है. इसके लिए विभागीय स्तर पर डीसी रविशंकर शुक्ला योजना बना चुके हैं. यदि सब ठीक रहा तो आगामी 15 जनवरी के बाद इसका लाभ छात्रों को मिलने लगेगा. डीसी ने कहा कि शिक्षा विभाग के सहयोग से शहर के वरिष्ठ नागरिकों के सहयोग से शुरू किया जा रहा हैं, ताकि बच्चे संस्कार और संस्कृति को जान सके. फिलहाल शहर के 23 सरकारी स्कूलों में यह कार्य शुरू किया जा रहा है. वहीं आने वाले समय में जिले के सभी स्कूलों में इस तरह के नैतिक शिक्षा की शुरुआत की जाएगी.

सिंहभूम वरिष्ठ नागरिक समिति के 30 वरिष्ठ नागरिक पढ़ाएंगे नैतिक शिक्षा

इधर सिंहभूम वरिष्ठ नागरिक समिति ने इसके लिए हामी भर दी है. स्कूली छात्रों तक नैतिक शिक्षा को पहुंचाने के लिए समिति ने 30 बुजुर्गों की सहमति के बाद अपनी लिस्ट बनाकर उपायुक्त को पत्र सौंप दिया है. सिंहभूम वरिष्ठ नागरिक समिति के केंद्रीय अध्यक्ष ने बताया कि शिक्षा विभाग की पहल से शुरु हो रहा इस कार्यक्रम से निश्चित रूप से बच्चों और समाज के लिए अच्छा साबित होगा. इस कार्यक्रम के माध्यम से सप्ताह में एक दिन स्कूली बच्चों को नैतिक शिक्षा का पाठ पढ़ाया जाएगा. बहरहाल जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कहा कि निश्चित ही इस पहल से बच्चों को लाभ मिलेगा. अगर इस प्रकार के कार्य निजी स्कूलों में हो तो बच्चों में दादाजी और नानाजी के प्यार के साथ-साथ बच्चों में संस्कार की समझ भी बढ़ेगा.

जिन स्कूलों में आगामी 15 जनवरी के बाद नैतिक शिक्षा की पाठ पढ़ाई जाएगी उसमें इन स्कूलों के नाम शामिल हैं, जिसमें सिंहभूम वरिष्ठ नागरिक समिति के इन सभी सदस्य नैतिक शिक्षा के पाठ पढ़ाएंगे.

  • टाटा वर्कर्स यूनियन स्कूल, कदमा : अवधेश कुमार पाठक
  • मध्य विद्यालय भाटिया बस्ती : दिनेश मंडल
  • प्राथमिक विद्यालय, महतो पाडा : सोनारी डिप्टी सिंह
  • जनता मध्य विद्यालय, सोनारी : कन्हैया लाल अग्रवाल
  • सीसी समिति, सोनारी : अनिल राय
  • मिथिला उच्च विद्यालय, सोनारी : विजय चौबे
  • प्राथमिक स्कूल, उलियान : विक्रमादित्य चौबे
  • पीएस कदमा : सत्येंद्र प्रसाद
  • माधव सिंह उच्च विद्यालय, बिष्टुपुर : जय प्रकाश ओझा
  • सरदार बल्लभ भाई पटेल, बिरसानगर : रामाश्रय प्रसाद
  • हिंदुस्तान मित्र मंडल : वृंदा सिंह
  • प्राथमिक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर, कृष्ण चंद्र दास
  • प्राथमिक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर : किशोरी लाल
  • जनता मध्य विद्यालय, छोटा गोविंदपुर : मृगनाथ प्रसाद
  • बुनियादी मध्य विद्यालय, छोटा गोविंदपुर : राम कृपाल सिंह
  • उच्च आदर्श विद्यालय, छोटा गोविंदपुर : मनोकामना सिंह
  • गांधी उच्च विद्यालय, मानगो : वीरेंद्र तिवारी
  • झंडा सिंह स्कूल : राजेश तिवारी
  • अमर ज्योति स्कूल, पारडीह : उमेश चंद्र सिंह
  • सरकारी मध्य विद्यालय, डिमना : लता प्रियदर्शनी
  • माइकल जॉन महिला विद्यालय, गोलमुरी : अर्पणा संत सिंह
  • हरिजन उच्च विद्यालय, भालूबासा : अर्पणा संत सिंह
Intro:एंकर पूर्वी सिंहभूम जिले के सरकारी स्कूलों में दादाजी नैतिक शिक्षा का पाठ पढ़ाएंगे। इसके लिए जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने पहल की है बकायदा डीसी ने इस अभियान की शुरुआत के लिए शहर में चल रहे सिंहभूम केंद्रीय वरिष्ठ नागरिक समिति से संपर्क किया है। समिति ने इसके लिए हामी भरते हुए 30 लोगों की टीम बनाकर 25 स्कूलों का चयन भी कर लिया है। और इस माह के 15 जनवरी के बाद इस अभियान की शुरुआत भी हो जाएगी।
वी ओ 1 ।जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बच्चों को नैतिक शिक्षा की पाठ पढाने की योजना बनाई है ।इस योजना को अमलीजामा पहनाने उन्होने शुरू कर दिया हैं ।उन्होने इस योजना को मुर्त रूप देने के लिए सिंहभूम केंद्रीय वरिष्ठ नागरिक समिति को अधिकृत किया है ।उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के सहयोग से शहर के सीनियर सिटीजनो के सहयोग से शुरू किया जा रहा हैं ।ताकि बच्चे: संस्कार और संस्कृति को जान सके फिलहाल शहर के 23 सरकारी स्कूलों में यह कार्य शुरू किया जा रहा है और आने वाले समय में स्कूलों में भी इस प्रकार के कार्य किए जाएंगे।
बाइट रविशंकर शुक्ला उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम


Body:वी ओ 2 वही सिहभूम वरिष्ठ नागरिक समिति ने इसके लिए राय मशहिरा के बाद तीस बुजुर्गों की सहमति के बाद जिले के उपायुक्त को पत्र सौंपा है और फिलहाल शहरी क्षेत्र के 23 स्कूलों का नाम भी उपायुक्त को दिया गया है। 15 जनवरी के बाद शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में सभी को सप्ताह में 1 दिन चयन हुए स्कूलों में जाकर बच्चों के बीच नैतिक शिक्षा की जानकारी देनी है।
बाईट - शिवपुजन सिंह,केन्द्रिय अध्यक्ष,सिहभूम वरिष्ठ नागरिक समिति


Conclusion:बी ओ फाइनल - उपायुक्त की माने तो यह योजना फिलहाल जिले के मात्र 23 स्कूलों में शुरु किया जा रहा है लेकिन इस योजना को जिले के सभी स्कूलों मे लागू किया जाएगा। बरहाल जिले के उपायुक्त के द्वारा सरकारी स्कूलों मे शुरू किया जाने वाला निश्चय ही काबिले तारीफ है।अगर इस प्रकार के कार्य निजी स्कूलो में हो तो बच्चो मे दादाजी और नाना जी के प्यार के साथ साथ संस्कार भी समझ पाएंगे ।
रवि झा ,ई टी वी भारत जमशेदपुर
विद्यालय का नाम व्यक्ति का नाम
1 टाटा वर्कर्स यूनियन स्कूल कदमा : अवधेश कुमार पाठक
2 मध्य विद्यालय भाटिया बस्ती दिनेश मंडल
3: प्राथमिक विद्यालय, महतो पाङा सोनारी डिप्टी सिंह
4 जनता मध्य विद्यालय सोनारी कन्हैया लाल अग्रवाल
5 सी सी समिति सोनारी, अनिल राय
6 मिथिला उच्च विद्यालय. सोनारी विजय चौबे
7.प्राथमिक स्कूल,उलियान , विक्रमादित्य चौबे
8. पी एस कदमा - सत्येन्द्र प्रसाद
9 माधव सिंह उच्च विद्यालय बिष्टुपुर - जय प्रकाश ओझा
10 . सरदार बल्लभ भाई पटेल बिरसानगर - रामाश्रय प्रसाद
11 हिंदुस्तान मित्र मंडल ,वृंदा सिंह
12. प्राथमिक विद्यालय छोटा गोविंदपुर कृष्ण चंद्र दास
13. प्राथमिक विद्यालय छोटा गोविंदपुर किशोरी लाल
14 . जनता मध्य विद्यालय छोटा गोविंदपुर मृगनाथ प्रसाद
15 बुनियादी मध्य विद्यालय छोटा गोविंदपुर राम कृपाल सिंह
16 उच्च आदर्श विद्यालय छोटा गोविंदपुर मनोकामना सिंह
17 गांधी उच्च विद्यालय मानगो वीरेंद्र तिवारी
18 झंडा सिंह स्कूल राजेश तिवारी
19 अमर ज्योति स्कूल , पारडीह, उमेश चंद्र सिंह
20 सरकारी मध्य विद्यालय .डिमना , लता प्रियदर्शनी
21 माइकल जॉन महिला विद्यालय गोलमुरी अर्पणा संत सिंह
22 हरिजन उच्च विद्यालय भालूबासा, अर्पणा संत सिंह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.