ETV Bharat / state

Jamshedpur News: विधायक सरयू राय का मंत्री बन्ना गुप्ता पर एक और वार, विक्रम शर्मा के साथ फोटो शेयर कर पूछे कई सवाल

author img

By

Published : Apr 30, 2023, 9:49 AM IST

विधायक सरयू राय ने मंत्री बन्ना गुप्ता की कुछ तस्वीरें शेयर कर फिर से सवाल उठाए हैं. उन्होंने तस्वीर में मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ दिख रहे व्यक्ति के बारे में पूछा है.

saryu roy vs banna gupta
saryu roy vs banna gupta

जमशेदपुर: मंत्री बन्ना गुप्ता पर विधायक सरयू राय सोशल मीडिया के माध्यम से ताबड़तोड़ वार किए जा रहे हैं. अभी प्रतिबंधित हथियार का मामला ठंडा हुआ भी नहीं था कि सरयू राय ने सोशल मीडिया पर तीन तस्वीरें शेयर कर एक और वार किया है.

यह भी पढ़ें: Saryu Rai vs Banna Gupta: 'मंत्री बन्ना गुप्ता के पास हैं प्रतिबंधित हथियार, पुलिस जब्त कर करे कार्रवाई'- सरयू राय

इस तस्वीर के माध्यम से उन्होंने मंत्री बन्ना गुप्ता के टूर और साथ घूम रहे व्यक्ति पर सवाल उठाया है. इस फोटो का श्रेय भी उन्होंने गोपीचंद जासूस को दिया है. तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने मंत्री बन्ना गुप्ता से पूछा है कि पहचानिये कौन है?

तस्वीर में बन्ना गुप्ता शातिर अपराधी अखिलेश सिंह के गुरु विक्रम शर्मा के साथ: जानकारी के अनुसार, मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ जिस व्यक्ति की तस्वीर को सरयू राय ने शेयर किया है. वह तस्वीर जमशेदपुर के शातिर अपराधी अखिलेश सिंह के साथी विक्रम शर्मा की है. लोग विक्रम शर्मा को अखिलेश सिंह का गुरु भी कहते हैं. विक्रम शर्मा पर जमशेदपुर के अलग अलग थानों में कई मामला दर्ज है.

प्रतिबंधित हथियार पर भी उठाया था सवाल: इस ट्वीट के दो दिन पहले ही विधायक सरयू राय ने मंत्री बन्ना गुप्ता की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें मंत्री बन्ना गुप्ता एक पिस्टल के साथ निशाना साध रहे हैं. सरयू राय का कहना था कि यह हथियार प्रतिबंधित है. जिला प्रशासन इसे जब्त कर कार्रवाई करे.

यह भी पढ़ें: Banna Gupta Viral Video: सरयू राय ने फिर लिखा एसएसपी को पत्र, पुलिसिया जांच की मांगी जानकारी

मंत्री बन्ना गुप्ता वीडियो सोशल मीडिया में वायरल: मालूम हो कि कुछ दिन पहले ही मंत्री बन्ना गुप्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें मंत्री बन्ना गुप्ता एक महिला के साथ आपत्तिजनक बातें कर रहे थे. उसके बाद झारखंड की राजनीतिक में बवाल मच गया. हालांकि, इस घटना के बाद मंत्री बन्ना गुप्ता ने संवाददाता सम्मेलन कर उस वीडियो को गलत बताया था और सरयू राय को गोपीचंद जासूस का दर्जा दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.