ETV Bharat / state

खरकई नदी में मिला नाबालिग लड़की का शव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

author img

By

Published : Nov 21, 2022, 12:14 PM IST

जमशेदपुर में नाबालिग का शव संदेहास्पद परिस्थितियों में पाया गया (minor girl body found in jamshedpur) है. कदमा थाना क्षेत्र स्थित खरकई नदी में नाबालिग लड़की का शव बरामद किया गया. पुलिस के अनुसार लड़की की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए नदी में शव फेंका गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Dead body of minor girl in Kharkai river
खरकई नदी में नाबालिग लड़की का शव

जमशेदपुरः शहर के कदमा थाना अंतर्गत शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 2 स्थित खरकई नदी में संदेहास्पद परिस्थितियों में नाबालिग लड़की का शव बरामद हुआ (minor girl dead body found at kharkai river) है. स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढ़ें-अवैध संबंध में हत्याः प्रेमिका ने अपने पति और भाई के साथ मिलकर प्रेमी की जान

हत्या कर साक्ष्य को छुपाने के लिए शव को नदी में फेंकाः पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शव एक से दो दिन पुराना है. लड़की ने टी शर्ट और जींस पहनी हुई है. पुलिस आशंका जता रही है कि नाबालिग लड़की की हत्या कर साक्ष्य को छुपाने के लिए शव को नदी में फेंक दिया गया (dead body found at kharkai river in jamshedpur) है. बहरहाल पुलिस मामले में हर एक बिंदु पर गहनता से छानबीन कर रही है.


रस्सी के सहारे लड़की का बंधा था हाथः इस संबंध में पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों से सूचना मिली थी कि नदी में लड़की का शव (minor girl body found in jamshedpur) है. वहां पहुंचे तो देखा कि रस्सी के सहारे मृत लड़की का हाथ बंधा है. वहीं स्थानीय गोताखोरों ने शव को नदी से बाहर निकाला. उन्होंने कहा कि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस पहचान कराने में जुटी है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजारः मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि संभवतः लड़की की उम्र 14-15 साल के करीब है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द से जल्द मामले का उद्भेदन कर लेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.