ETV Bharat / state

लॉ एंड ऑर्डर पर मंत्री ने की बैठक, पुलिस को घटनाओं का पर्दाफाश करना होगाः बन्ना गुप्ता

author img

By

Published : Nov 19, 2020, 7:52 AM IST

जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के कांग्रेस विधायक सह प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने शहर की विधि व्यवस्था को लेकर बैठक की. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि लोक चलेगा नीति नैतिकता के आधार पर और तंत्र से मजबूती चलेगा. जो भी घटनाएं होंगी पुलिस अधिकारी को घटना का पर्दाफाश करना होगा.

minister banna gupta held a meeting on law and order in jamshedpur
मंत्री ने की बैठक

जमशेदपुरः जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के कांग्रेस विधायक सह झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने शहर की विधि व्यवस्था को लेकर बैठक की है. कानून-व्यवस्था को लेकर काफी मुखर नजर आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि लोक चलेगा नीति नैतिकता के आधार पर और तंत्र चलेगा मजबूती से जो भी घटनाएं होगी पुलिस अधिकारी को घटना का पर्दाफाश करना होगा.

जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा की विधायक सहा झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता इन दिनों जमशेदपुर के दौरे पर हैं. जहां छठ पर्व के अलावा शहर की विधि व्यवस्था को लेकर उन्होंने जिला प्रशासन के साथ बैठक की है. शहर में बढ़ते अपराध पर चिंता जताते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने जिला के एसएसपी को अपराध पर लगाम लगाने के लिए अपराधियों को शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने के लिए कहा है.

इसे भी पढ़ें- भाजपा ने अस्थायी छठ घाटों का निर्माण कराया, पूर्व सीएम की पहल पर की गई कवायद

कानून को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं
पिछले 2 महीने से शहर में आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, आए दिन चोरी, छिनतई और हत्या जैसी घटनाएं घट रही हैं, जो जिला प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है.
जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के कांग्रेस विधायक सह झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया है कि लॉ एंड ऑर्डर मजबूती के साथ चल रहा है. लोक चलेगा नीति नैतिकता के आधार पर और तंत्र चलेगा मजबूती से. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि जो भी घटनाएं घटेंगी उसका पर्दाफाश पुलिस अधिकारी को करना पड़ेगा, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने बताया है कि क्षेत्र में जुआ, शराब के अड्डे की सूचना मिलने पर प्रशासन अविलंब कार्रवाई करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.