ETV Bharat / state

CCTV की निगरानी में होगी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा, प्रशासन ने पूरी की तैयारी

author img

By

Published : Feb 10, 2020, 9:13 PM IST

Exam, परीक्षा
बैठक करते एसडीओ

दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 11 परवरी शुरू हो रही हैं, जो 28 फरवरी तक चलेगी. इसे लेकर धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार की अध्यक्षता में पदाधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई. इस दौरान एसडीओ ने पदाधिकारियों को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के निर्देश दिए.

जमशेदपुर: झारखंड बोर्ड के दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 11 परवरी शुरू हो रही हैं. परीक्षाएं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के मकसद से धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार की अध्यक्षता में पदाधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई. इस दौरान एसडीओ ने पदाधिकारियों को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के निर्देश दिए.

देखें पूरी खबर

जोन में बांटे गए परीक्षा केंद्र
इस बारे में एसडीओ चंदन कुमार ने बताया कि मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो इसे लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक स्तर पर तैयारी की है. उन्होंने कहा कि अनुमंडल में 48 मैट्रिक और 20 इंटर की परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए मैट्रिक के 18 जोन और इंटर के दस जोन बनाए गए हैं. जोन के हिसाब से मजिस्ट्रैट तैनात किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- राहुल पुरवार होंगे झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, विनय चौबे बन सकते हैं सीएम के प्रधान सचिव

इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर प्रतिबंध
परीक्षा केंद्र में कोई भी छात्र इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल फोन, केलकुलेटर लेकर नहीं आ सकता है. परीक्षा केंद्रों में छात्रों और शिक्षकों को मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध है. परीक्षा के दौरान कदाचार करते पकड़े जाने पर परीक्षार्थी को आगे की परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा. परीक्षा शुरू होने के 40 मिनट बाद कोई परीक्षार्थी केंद्र पहुंचता है तो उसे अंदर नहीं जाने दिया जाएगा. बता दें कि परीक्षाएं 11 फरवरी से 28 फरवरी तक चलेगी. पहली पाली में मैट्रिक की और दूसरी पारी में इंटर की परीक्षा आयोजित की जाएगी.

Intro:जमशेदपुर । झारखंड बोर्ड की दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार की अध्यक्षता में पदाधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई। इस दौरान एसडीओ के द्वारा पदाधिकारियों को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तथा कदाचार मुक्त बोर्ड परीक्षा संपादित कराने हेतु के दिशा निर्देश दिए गए।


Body:इस संबंध में एसडीओ चंदन कुमार ने बताया कि मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो उसको लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक स्तर पर तैयारियां की है ।उन्होंने कहा कि अनुमंडल में 48 मैट्रिक और 20 इंटर की परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं ।उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए मैट्रिक के 18 जॉन और इंटर के दस जॉन बनाए गए हैं ।जॉन के हिसाब से मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं । उन्होंने बताया कि सभी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया गया है कि वे ध्यान दें की परीक्षा केंद्र में कोई भी छात्र इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मोबाइल केलकुलेटर आदि लेकर ना आए। परीक्षा केंद्रों में छात्रों और शिक्षकों को मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध है ।परीक्षा के दौरान कदाचार करते पकड़े जाने पर परीक्षार्थी को आगे की परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा। परीक्षा शुरू होने के 40 मिनट बाद कोई परीक्षार्थी केंद्र पहुंचता है तो उसे अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। प्रत्येक परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी की व्यवस्था सुनिश्चित: की गई है। अनाधिकृत बैटरी का प्रवेश परीक्षा केंद्र में वर्जित रहेगा। उन्होंने कहा कि शासन का प्रयास नकल विहीन बोर्ड परीक्षा संपन्न कराने की है इस दिशा में सभी आवश्यक कदम संबंधित पदाधिकारी उठाए गए हैं।


Conclusion:मालूम हो कि दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाएं 11 फरवरी से 28 फरवरी तक चलेगी। पहली पाली में मैट्रिक की और दूसरी पारी में इंटर की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
बाईट - चंदन कुमार ,एसडीओ, धालभूम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.