ETV Bharat / state

शहीद की बहन ने सीमा पर तैनात जवानों को भेजी राखी, ईश्वर से की शक्ति देने और रक्षा करने की कामना

author img

By

Published : Jul 27, 2020, 6:14 PM IST

Updated : Aug 13, 2020, 7:31 PM IST

जमशेदपुर की रहने वाली एक बहन ने अपने शहीद भाई की याद में सीमा पर तैनात जवानों को डाक विभाग के जरिये राखी भेजा है. राखी भेजने वाली शहीद भाई की बहन ने बताया है कि भाई की याद में जवानों को राखी भेजकर ईश्वर से प्राथना करती हूं कि ईश्वर जवानों को दुश्मनों से लड़ने के लिए शक्ति प्रदान करें और उनकी रक्षा करें.

शहीद की बहन ने सीमा पर तैनात जवानों को भेजा राखी
martyr-sister-of-jamshedpur-sent-rakhi-to-soldiers-posted-on-the-border

जमशेदपुर: शहर के कीताडीह में रहने वाली एक बहन ने अपने शहीद भाई की याद में सीमा पर तैनात जवानों को डाक विभाग के जरिये राखी भेजी है. राखी भेजने वाली शहीद भाई की बहन ने बताया है कि भाई की याद में जवानों को राखी भेजकर ईश्वर से प्राथना करती हूं कि ईश्वर जवानों को दुश्मनों से लड़ने के लिए शक्ति प्रदान करें और उनकी रक्षा करें.

देखें पूरी खबर

लक्ष्मी हर साल जवानों को भेजती राखी

जमशेदपुर के परसुडीह थान क्षेत्र के कीताडीह की रहने वाली इंटर की छात्रा लक्ष्मी कुमारी का भाई किशन दुबे देश की सुरक्षा में सीमा पर डयूटी में तैनात थे. इस दौरान देश के लिए वो शहीद हो गए. उनकी याद में रक्षा बंधन के मौके लक्ष्मी ने सीमा पर तैनात जवानों के लिए राखी पोस्ट किया है. बता दें कि बीएसएफ का जवान किशन दुबे जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में करम पोस्ट पर तैनात थे. ड्यूटी के दौरान 9 जुलाई 2015 को वह शहीद हो गए थे. उनके शहीद होने के बाद उनके साथी जवानों को छोटी बहन लक्ष्मी हर साल रक्षा बंधन के अवसर पर राखी भेजती हैं.

ये भी पढ़ें-कोविड-19 अस्पताल में मरीजों ने किया हंगामा, सही खाना नहीं मिलने पर कई मरीज हुए बीमार

लक्ष्मी ने जवानों को भेजी राखी

इस बार भी लक्ष्मी ने कमाडेंट 119 बटालियन बीएसएफ जैसलमेर राजस्थान पोस्ट पर तैनात जवानों को राखी पोस्ट की है. जवानों को राखी भेजने वाली लक्ष्मी कुमारी ने बताया की भाई के शहीद होने के बाद उनकी याद में जवानों को वह हर साल रक्षा कवच के रूप में राखी भेजती है और ईश्वर से प्राथना करती है कि ईश्वर जवानों को दुश्मनों से लड़ने के लिए शक्ति प्रदान करें और उनकी रक्षा करें.

राखी भेजना अपने भाई के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि

इधर, जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित प्रधान डाक घर के सीनियर पोस्टमास्टर गुड़िया कुमारी लक्ष्मी की भावना से प्रभावित हुई है. उन्होंने कहा है कि लक्ष्मी का सीमा पर जवानों को राखी भेजना भाई-बहन के प्यार को दर्शाता है. उनके विभाग में इस तरह का पोस्ट सबसे अलग पोस्ट है. शहीद भाई की याद में जवानों को राखी भेजना अपने भाई के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है.

Last Updated : Aug 13, 2020, 7:31 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.