ETV Bharat / state

ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर लोगों ने रोकी रेल, चक्रधरपुर रेल मंडल ने जारी की अधिसूचना

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 30, 2023, 12:54 PM IST

Chakradharpur People demanded stoppage of trains
ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर लोगों ने रोकी रेल

चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले बिसरा स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर लोगों ने आंदोलन छेड़ दिया है. उनका कहना है कि कोरोना के पहले यहां ठहराव होता था. Many trains of Jamshedpur canceled

जमशेदपुर: चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत बिसरा स्टेशन में कई ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने हावड़ा मुंबई रेल लाइन को जाम कर दिया है. जन आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेन के परिचालन को रद्द कर दिया है, जबकि कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है.

ये भी पढ़ें: ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर लोगों ने किया रेल चक्का जाम, आवागमन बाधित

हावड़ा मुंबई रेल मार्ग किया जाम: दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत बिसरा स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने हावड़ा मुंबई रेल मार्ग को जाम कर दिया है. जन आंदोलन के कारण इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों के परिचालन में बाधा आ रही है. जिसके कारण हावड़ा मुंबई रेल मार्ग प्रभावित हुआ है. रेलवे द्वारा इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. इधर बिसरा में रेल चक्का जाम का असर टाटानगर के यात्रियों पर भी पड़ रहा है.

कोरोना काल से पूर्व होता था ठहराव: गौरतलब है कि कोरोना काल से पूर्व बिसरा स्टेशन पर कई ट्रेनों का ठहराव होता था, लेकिन कोरोना काल के बाद कई ट्रेन का ठहराव बिसरा स्टेशन में नहीं हो रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व में जिन ट्रेनों का ठहराव होता था, उसे फिर से लागू किया जाय. अन्यथा आंदोलन जारी रहेगा.

रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद्द

  1. 08107/08108 राउरकेला-चक्रधरपुर-राउरकेला स्पेशल
  2. 08163/08164 चक्रधरपुर-राउरकेला-चक्रधरपुर स्पेशल
  3. 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस

इन ट्रेनों का बदला गया मार्ग

  1. 29.10.2023 को शुरू होने वाली 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस का परिवर्तित मार्ग राउरकेला-नुआगांव-हटिया-मुरी-कोटशिला-पुरुलिया-चांडिल-टाटानगर है.
  2. 29.10.2023 को शुरू होने वाली 12859 मुंबई सीएसएमटी-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस का परिवर्तित मार्ग राउरकेला-नुआगांव-हटिया-मुरी-कोटशिला-पुरुलिया-चांडिल-टाटानगर है.
  3. 30.10.2023 को शुरू होने वाली 12262 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी दुरंतो एक्सप्रेस का परिवर्तित मार्ग टाटानगर-चांडिल-मुरी-हटिया-नुआगांव-राउरकेला है.
  4. 29.10.2023 को शुरू होने वाली 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग एक्सप्रेस का परिवर्तित मार्ग टाटानगर-चांडिल-मुरी-हटिया-नुआगांव-राउरकेला है.
  5. 29.10.2023 को शुरू होने वाली 20818 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस का परिवर्तित मार्ग चांडिल-पुरुलिया-कोटशिला-मुरी-हटिया- नुआगांव-राउरकेला है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.