ETV Bharat / state

रामकृष्ण मिशन स्कूल ने नौवीं के कई बच्चों को किया फेल, जिला शिक्षा पदाधिकारी से परिजनों ने की शिकायत

author img

By

Published : Apr 6, 2021, 12:48 AM IST

जमशेदपुर के रामकृष्ण मिशन स्कूल ने नौवीं कक्षा के करीब 25-30 बच्चों को फेल कर दिया है. इससे नाराज बच्चों के परिजनों ने सोमवार को जिला शिक्षा अधिक्षक से मुलाकात की और उन्हें मामले से अवगत कराया.

many 9th class students of Ramakrishna Mission School fail in Jamshedpur
रामकृष्ण मिशन स्कूल ने नौवीं के कई बच्चों को किया फेल

जमशेदपुर: शहर के बिष्टूपूर स्थित रामकृष्ण मिशन स्कूल ने नौवीं कक्षा के करीब 25-30 बच्चों को फेल कर दिया है, जिससे नाराज बच्चों के परिजन सोमवार को बच्चों के साथ जिला शिक्षा अधिक्षक कार्यालय पहुंचे और इस सबंध में शिकायत दर्ज कराई. शिक्षा अधिक्षक ने बच्चों के परिजनों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस मामले को लेकर स्कूल प्रबंधन से बात कर समस्या का समाधान करवाएंगे.

जानकारी देते अभिभावक संघ के अध्यक्ष

ये भी पढ़ें-मैट्रिक और इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 6 अप्रैल से, स्कूल प्रबंधकों ने की सभी तैयारियां

दोबारा काॅपी जांच कराने की मांग

इस संबंध में जमशेदपुर अभिभावक संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश ने बताया कि बिष्टुपुर स्थित रामकृष्ण मिशन स्कूल के नौवीं क्लास के करीब 25 से 30 बच्चों को फेल कर दिया गया है. इसको लेकर बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन से मुलाकात कर फिर से काॅपी जांच कराने की मांग की है, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने एक सिरे से काॅपी जांच करने से इनकार कर दिया है. बच्चों का कहना है कि परीक्षा में उसने सभी प्रश्नों का उत्तर दिया है और उसे साजिश के तहत फेल किया गया है. उन्होंने कहा कि इसी शिकायत को लेकर जिला शिक्षा अधिक्षक के पास पहुंचे है. जिला शिक्षा अधिक्षक ने आश्वासन दिया है कि जल्दी स्कूल प्रबंधन से मिलकर समस्या का समाधान करवाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.