ETV Bharat / state

बूथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर जमशेदपुर पहुंचे लक्ष्मीकांत वाजपेयी, बूथ समिति के सदस्यों की ली बैठक

author img

By

Published : Mar 18, 2023, 10:13 PM IST

Laxmikant Vajpayee reached Jamshedpur
Laxmikant Vajpayee reached Jamshedpur

भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लग गई है. उसी क्रम में शनिवार को भाजपा बूथ सशक्तिकरण अभियान को बल देने जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के झारखंड प्रदेश प्रभारी सह राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी पहुंचे. लक्ष्मीकांत वाजपेयी का जबरदस्त स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने जमशेदपुर महानगर अंतर्गत चारों विधानसभा के बूथ समिति के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए.

जमशेदपुर: पहली बार जमशेदपुर पहुंचे लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने पश्चिम विधानसभा के मानगो मंडल, पूर्वी विधानसभा के बारीडीह मंडल, जुगसलाई विधानसभा के गोविंदपुर मंडल और पोटका विधानसभा के सुंदरनगर मंडल में बूथ समिति की बैठक ली एवं मानगो मंडल के बूथ संख्या 184, बारीडीह मंडल के बूथ संख्या 68, गोविंदपुर मंडल के बूथ संख्या 310 और सुंदरनगर मंडल के बूथ संख्या 62 के बूथ समिति का सत्यापन किया.

ये भी पढ़ें: अवैध पत्थर खनन में कहां से आए विस्फोटक, भाजपा विधायकों ने वेल में किया हंगामा, कार्यवाही बाधित

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि बूथ अध्यक्ष अपने बूथों पर पन्ना प्रमुख गठन के कार्य को शीघ्र पूरा करें. पन्ना प्रमुख बूथ जीता-चुनाव जीता के मंत्र पर अपने क्षेत्र के मतदाताओं से सीधे संपर्क कर संगठन की रीति-नीति और मोदी सरकार के द्वारा जनहित में किए गए कार्यों व योजनाओं के बारे में जानकारी देकर उन्हें पार्टी से जोड़ें. उन्होंने कहा कि पार्टी की सबसे मजबूत ईकाई पन्ना प्रमुख है, जो आगामी चुनाव में पार्टी के बड़े विजय का आधार बनेगी. इस दृष्टिकोण से पन्ना प्रमुख की जिम्मेदारी अति महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि बूथ सदस्य लोगों से संवाद, संपर्क और उनके समस्याओं के समाधान के प्रति पूरी तरह सजग रहें.

लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि झारखंड के 14 लोकसभा सीट और विधानसभा चुनाव में बहुमत के लक्ष्य को पूर्ण करने के संकल्प के साथ सभी बूथों पर बूथ समिति निर्माण का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि रामगढ़ उपचुनाव में एनडीए की शक्ति और बूथ कमेटी के विजयी संकल्प से 21 हजार से जीत प्राप्त हुई. झारखंड में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के लोगों के मन में विश्वास मजबूत हुआ है कि नरेंद्र मोदी के हाथों में देश पूरी तरह से सुरक्षित है.

बीजेपी के झारखंड प्रभारी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 'धारा 370 खत्म होने से आग लग जायेगी' कहने वाले लोग आज गायब हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिना छुट्टी लिए मां भारती की सेवा में अनवरत रूप से कार्य कर रहे हैं. भाजपा कार्यकर्ता उनसे प्रेरणा लेकर और उनका अनुसरण करते हुए फिरसे उन्हें प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लें और झारखंड में आततायी हेमंत सरकार के लूट, झूठ और भ्रष्टाचार युक्त शासन से जनता को मुक्ति दिलाने के लिए कार्य करें.

कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि भाजपा में कोई भी कार्यकर्ता नीचे से ऊपर अपने कार्य, समर्पण भावना और त्याग के बल पर पहुंचता है, इसलिए हमें पार्टी की मजबूती के लिए सभी बूथों पर पूरी मजबूती से कार्य करना है. भाजपा ही एकमात्र ऐसा संगठन है जिसमें छोटे से कार्यकर्ता को भी उसकी मेहनत और लगन को देखते हुए जिम्मेदारी और दायित्व सौंपा जाता है. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बताया कि पूर्वी विधानसभा के सभी बूथों पर पन्ना प्रमुख के गठन के कार्य को पूर्ण कर लिया गया है. इसके लिए उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी.

पूर्वी विधानसभा के बारीडीह मंडल की बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, मानगो में सांसद विद्युत वरण महतो, सुंदरनगर में पूर्व विधायक मेनका सरदार एवं गोविंदपुर मंडल में सांसद विद्युत वरण महतो, भाजपा प्रदेश मंत्री सह जमशेदपुर महानगर प्रभारी सुबोध सिंह गुड्डू, भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव मुख्य रूप से मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.